IPL 2022 में रोहित शर्मा से छिन सकती है MI की कप्तानी, ये 3 खिलाड़ी होंगे प्रबल दावेदार

author-image
Rahil Sayed
New Update
Mumbai-Indians IPL 2022

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का अभी तक का सफर आईपीएल 2022 में किसी डरावने सपने से कम नहीं रहा है. टीम लगातार जीत हासिल करने में नाकाम हो रही है. अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से एमआई ने इस सीज़न एक भी मुकाबला नहीं जीता है. ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है कि मुंबई 7 मैच खेलने के बाद भी 2 पॉइंट दर्ज नहीं कर पाई यानी मैच नहीं जीत पाई.

टीम हर मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर रही है लेकिन उसके बाद भी सफलता एमआई के हाथ नहीं लग पा रही. अब ऐसा भी हो सकता है कि मुंबई (Mumbai Indians) बीच सीज़न ही अपना कप्तान बदल दे. जी हां! ऐसा पहले कई बार देखा गया है कि जब कोई टीम खराब प्रदर्शन कर रही होती है तो फ्रेंचाइजी अपना कप्तान ही बदल देती है. ऐसा इस सीज़न मुंबई के साथ देखने को मिल सकता है. तो आइये आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा की जगह कौन ऐसे 3 खिलाड़ी हैं जो एमआई की कप्तानी संभाल सकते हैं.

1) जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 2013 से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. बुमराह को इस फ्रेंचाइजी (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए 9 साल हो गए हैं और अब यह मुंबई के अहम खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं.

इनको आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है. बुमराह ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 113 मुकाबले खेले हैं. ग़ौरतलब है कि बुमराह आईपीएल में हमेशा एमआई की गोल्ड और ब्लू जर्सी में ही खेलते हुए नज़र आए हैं. आईपीएल 2022 से पहले भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 12 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर बुमराह को रिटेन किया था. ऐसे में अगर मुंबई आईपीएल 2022 में बीच सीज़न अपनी टीम का कप्तान बदलना चाहती है तो, रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह टीम के नए कप्तान बन सकते हैं. बुमराह को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज़ में भारतीय टीम का उप कप्तान भी बनाया गया था.

2) कीरोन पोलार्ड

Kieron Pollard

वेस्टइंडीज़ के पूर्व व्हाइट बॉल क्रिकेट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ साल 2010 से जुड़े हुए हैं. इन्हें एमआई के साथ खेलते हुए 10 साल से भी ज़्यादा का समय हो गया है. यह टीम के एक भरोसे मंद खिलाड़ी हैं.

इन्होने अपने दम पर मुंबई इंडियंस को कई मुकाबले जितवाए हैं. साथ ही पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए कई बार कप्तानी भी की है. पोलार्ड इस सीज़न भी टीम के उप कप्तान हैं. ऐसे में कायरन को भी टीम नए कप्तान के रूप में चुन सकती है.

आपको बता दें कि, पोलार्ड के पास आईपीएल का 185 मुकाबलों का अनुभव है. वह आईपीएल को भली भाती समझते हैं. ऐसे में टीम रोहित शर्मा के बाद पॉली को टीम कप्तान के रूप में भी देख सकती है.वेस्टइंडीज़ का यह स्टार खिलाड़ी आईपीएल में सिर्फ एमआई (Mumbai Indians) की जर्सी में ही खेलता हुआ नज़र आया है.

3) सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी मिड सीज़न मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान बन सकते हैं. यह भी कप्तानी का एक अच्छा विकल्प हैं. सूर्य एमआई के साथ साल 2018 से जुड़े हुए हैं. जिसके बाद इन्होंने लगातार एमआई के लिए मिडिल ऑर्डर में अच्छी पारियां खेली हैं.

इन्होंने आईपीएल 2022 में भी अब तक 2 अर्धशतक जड़े हैं. इस सीज़न भी SKY का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. साथ ही इनको भी आईपीएल का अच्छा अनुभव है. सूर्य में वो लीडरशिप क्वालिटीज़ भी हैं जो एक कप्तान में होनी चाहिए. यह एमआई (Mumbai Indians) के सीनियर खिलाड़ियों में से भी एक हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस बीच सीज़न में इनकी तरफ भी कप्तानी का रुख मोड़ सकती है.

Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2022 Suryakumar Yadav Kieron pollard