IPL 2022 के पहले मैच में इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकते हैं रोहित शर्मा, हर पोजिशन पर मौजूद है मैच विनर खिलाड़ी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Mumbai Indians

पांच बार आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली सबसे सफल आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुछ ज़बरदस्त दांव खेले हैं. पहला उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को टीम में लाने के लिए 15 करोड़ खर्च कर दिए. दूसरा मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को खरीद कर सबसे बड़ा दांव  खेला है.

आर्चर चोट के चलते इस सीज़न आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, ये पता होने के बावजूद भी मुंबई इंडियंस ने इन पर बोली लगाई और 8 करोड़ रूपये में इस खिलाड़ी को खरीदा. सबसे सफल फ़्रेंचाइज़ी (Mumbai Indians) ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे भविष्य को दिमाग में रखकर टीम तैयार कर रहे थे. इस सीज़न तो नहीं लेकिन जब अगले सीज़न आईपीएल में आर्चर, बुमराह के साथ गेंदबाज़ी करेंगे तो माहौल कुछ और ही होगा.

इसके अलावा टीम (Mumbai Indians) ने इस बार टिम डेविड, डैनियल सैम्स, तिलक वर्मा, जयदेव उनादकट आदि खिलाड़ियों को भी खरीदा है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं कि हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के बिना आगामी आईपीएल 2022 के एडिशन में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 केसी हो सकती है.

1) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

rohit sharma

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग 11 बने और उसमें रोहित शर्मा ना हो, ऐसा होना असंभव है. रोहित शर्मा एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आएंगे. रोहित हमेशा टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में सहायता करते हैं. जिससे बाद में आने वाले बल्लेबाज़ों के लिए एक प्लेटफार्म बन जाता है. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए बहुत क्रिकेट खेला है. मैनेजमेंट को उनपर और उनकी कप्तानी पर पूरा भरोसा है. इन्होने कई बार अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. ऐसे में इनका टीम में होना हर मुकाबले के लिए तय है.

2) इशान किशन (Ishan Kishan)

Ishan Kishan- Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए काफी लंबे समय से अच्छा करते आ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन की भी टीम में पूरी मौजूदगी रहेगी. मुंबई इंडियंस ने इनको इस बार मेगा नीलामी में 15.75 करोड़ देकर वापसी टीम में शामिल किया है. हार्दिक और क्रुणाल के जाने के बाद टीम इशान किशन को नहीं खोना चाहती थी, जिसके चलते मुंबई ने इनपर इतनी बड़ी बोली लगाई है. इसके अलावा इशान का फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए हमेशा अच्छा रहता है, वे अक्सर टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में उनका प्लेइंग 11 में रहना भी उतना ही ज़रूरी है जितना रोहित शर्मा का है.

3) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

Suryakumar Yadav

नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने वाले घातक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव, मुंबई (Mumbai Indians) की टीम का एक अहम हिस्सा है. पारी को आगे ले जाने में इनकी भूमिका अहम होती है. आपको बता दें कि, आईपीएल मेगा नीलामी 2022 से पहले ही सूर्यकुमार को मुंबई द्वारा रिटेन कर लिया गया था. इसी के साथ अब हार्दिक और कुणाल पंड्या के टीम से जाने के बाद अब मिडिल ऑर्डर की इन्हें जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. टीम  के पास मिडिल ऑर्डर में इनसे अच्छा बल्लेबाज़ शायद ही कोई होगा.

4) तिलक वर्मा (Tilak Verma)

tilak verma

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने तिलक वर्मा को 1 करोड़ 70 लाख रूपये में खरीदा क्योंकि इस उलटे हाथ के बल्लेबाज़ का T20 में स्ट्राइक रेट 140 से उपर का है, और साथ ही ये पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर है. तो मिडिल ओवर्स में भी ये टीम के लिए थोड़ी गेंदबाज़ी कर सकते हैं.  तिलक वर्मा टीम में अपनी मौजूदगी से एक स्थिरता प्रदान करेंगे. ऐसे में चौथे नंबर पर इनके खेलने की संभावना काफी जताई जा रही है.

5) किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)

Kieron Pollard

वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज ऑलराउंडर और कप्तान किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ एक दशक से भी ज़्यादा के समय से जुड़े हुए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कई बार टीम की कप्तानी भी की है. इसमें कोई शक नहीं कि पोलार्ड रोहित के बाद टीम में सबसे अहम खिलाड़ी हैं. इसके अलावा मेगा ऑक्शन से पहले इनको भी मुंबई ने रिटेन किया था. कीरोन पोलार्ड के प्लेइंग 11 में होने से ही टीम के एक ऊर्जा आ जाती है.

पोलार्ड एक वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी हैं. ये बल्लेबाज़ी के साथ साथ गेंदबाज़ी और अपनी फील्डिंग से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं, ऐसे में कोई दोहराय नहीं कि किरोन पोलार्ड आईपीएल 2022 में मुंबई  की हर मैच की प्लेइंग 11 में शामिल होंगे.

6) टिम डेविड (Tim David)

Tim David

मुंबई इंडियंस ने इस बार के मेगा ऑक्शन में ऑलराउंडर्स पर काफी ध्यान दिया है और काफी पैसा खर्च भी किया है. उसमें से एक टिम डेविड भी हैं. सिंगापुर के इस हरफनमौला खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मेगा नीलामी के दूसरे दिन 8 करोड़ 25 लाख में खरीदा है.

इसकी वजह है कि डेविड 158 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. ऐसे में टीम के लिए ये मैच फिनिशर का रोल भी अदा कर सकते हैं और साथ ही मिडिल ओवर्स में एक-दो ओवर भी डाल सकते हैं. वहीं अब हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के नहीं होने की वजह से मुंबई इंडियंस  के लिए पंड्या ब्रदर्स का रोल टिम डेविड बखूबी निभा सकते हैं. इनका खेलना भी मुंबई के लिए तय है.

7) डैनियल सैम्स (Daniel Sams)

Daniel Sams

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ी ऑलराउंडर डेनियल सैम्स को भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने साथ इसी साल जोड़ा है. इनको खरीदने का सबसे बड़ा कारण जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी को बताया जा रहा है क्योंकि जोफ्रा आर्चर की तरह ये खिलाड़ी भी गेंदबाज़ी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाज़ी करने का दमखम रखता है. इन्होंने बिग बैश लीग में अपनी गेंदबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. जोफ्रा की गैरमौजूदगी में डेनियल सैम्स का टीम में होना लगभग तय है. ये मुंबई के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं.

8) जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)

Jaydev-Unadkat

डोमेस्टिक क्रिकेट का और आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले जयदेव उनादकट को भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस बार अपने परिवार में शामिल किया है. जयदेव आईपीएल में काफी समय से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन इनको मेगा नीलामी से पहले राजस्थान द्वारा रिलीज़ कर दिया गया था.

उनादकट लगातार घरेलू क्रिकेट में व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. ये अपनी धीमी गति की गेंदबाज़ी से बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को चकमा देने के लिए खासा जाने जाते हैं. ऐसे में इस अनुभवी गेंदबाज़ का होना टीम में बहुत ज़्यादा ज़रूरी है.

9) टायमल मिल्स (Tymal Mills)

Tymal Mills

इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ टायमल मिल्स एक बहुत ही घातक गेंदबाज़ हैं, ये अपनी गेंदबाज़ी में काफी वेरिएशन करते हैं, जिससे बल्लेबाज़ को ये अक्सर परेशान करते हुए दिखाई देते हैं. मिल्स पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं, और अब इस बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इनको 1.50 करोड़ में खरीदा है.

इस विदेशी खिलाड़ी का अनुभव भी मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी क्रम को और ज़्यादा मज़बूत करेगा. जसप्रीत बुमराह के साथ इनकी जोड़ी आगामी आईपीएल में काफी खतरनाक साबित हो सकती है.

10) मयंक मार्कंडेय (Mayank Markande)

Mayank Marakande

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व खिलाड़ी मयंक मार्कंडये को मुंबई ने एक बार फिर खरीदा है. साल 2018 के मेगा ऑक्शन में मुंबई ने इस खिलाड़ी को खरीदा था और इन्होंने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही महेंद्र सिंह धोनी को एलबीडब्ल्यू ऑउट किया था. इसके अलावा उनका 2018 का आईपीएल सीज़न भी काफी कमाल का रहा था. ऐसे में अब राहुल चाहर के टीम से जाने के बाद मुंबई इंडियंस ने मयंक पर एक बार फिर भरोसा जताया है. ऐसे में इनका खेलना टीम में लगभग तय है.

11) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के साथ-साथ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के भी प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को मुंबई ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले ही रिटेन कर लिया था. मुंबई की गेंदबाज़ी क्रम का सबसे अहम पहलू हैं जसप्रीत बुमराह. जिस दिन इनका प्रदर्शन ठीक नहीं होता उस दिन मुंबई की गेंदबाज़ी फींकी पड़ती दिखाई देती है.

ये टीम के लिए नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी विकेट लेकर देते हैं. इनकी मोजूदगी से मुंबई की गेंदबाज़ी में चार चांद लग जाते हैं. रोहित शर्मा के साथ-साथ इनका भी आईपीएल 2022 में हर एक मुकाबला खेलना तय है.

Rohit Sharma Mumbai Indians jasprit bumrah ISHAN KISHAN tymal mills Suryakumar Yadav Kieron pollard Jaydev Unadkat Daniel Sams Tim David Tilak Verma Mayank Markande