नीता अंबानी ने करोड़ो फैंस को बनाया बेवकूफ, हार्दिक पांड्या को लेने के लिए 15 नहीं 100 करोड़ से ज्यादा दी गुजरात को मोटी रकम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Hardik Pandya has been traded for Rs 100 crore for IPL 2024

Hardik Pandya: आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपने दल में खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग स्टाफ में भी बड़ा बदलाव किया है. इस बार मुंबई इंडियंस ने गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को अपने दल में ट्रेड कर लिया और उन्हें भविष्य को देखते हुए कप्तान भी नियुक्त किया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर मुंबई ने पंड्या को 15 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है, लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पंड्या को 15 करोड़ रूपये में नहीं बल्कि मुंबई ने गुजरात को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.

Hardik Pandya के लिए अंबानी ने खर्च किए 100 करोड़!

publive-image

आईपीएल 2024 से पहले पंड्या पांच बार की चैंपियन मुंबई के लिए कप्तानी करेंगे. हालांकि आधिकारिक तौर पर पंड्या का ट्रेड रेट 15 करोड़ बताया गया है, लेकिव इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई ने गुजरात को पंड्या के ट्रेड के लिए केवल 15 करोड़ नहीं, बल्कि 100 करोड़ रुपये तक भुगतान किया है. इसके अलावा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की नीलामी को भी देखते हुए उन्हें मुंबई के खेमे में दुबारा लाया गया है ताकि अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर चल रहे रोहित को उनकी जगह टीम का उतराधाकारी बनाया जा सके.

इसके अलावा  पंड्या के ट्रेड से गुजरात टाइटंस को भी कई तरह से मदद मिली. 2021 में, सीवीसी कैपिटल ने आईपीएल का हिस्सा बनने के लिए टाइटंस ने बीसीसीआई को 5625 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जबकि एमआई (Mumbai Indians)  एक बिजनेस परिवार द्वारा चलाया जाता है, जीटी के मामले में ऐसा नहीं है, जबकि जीटी के पूरी दुनिया में 40 मैनेजिंग पार्टनर हैं. ये बात जीटी की ऑफिशियल वेससाइट पर भी मौजूग है. इस लिहाज़ से पंड्या की ट्रेड डील से गुजरात की झोली में 15 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

दो साल संभाल चुके हैं कप्तानी

Hardik Pandya IPL

पंड्या ने अपने आईपीएल सफर का आगाज़ मुंबई से ही किया था. इसके बाद साल 2022 में वे गुजरात टाइटंस में शामिल हुए. गुजारत का भी गठन साल 2022 में हुआ था. हालांकि इस सीज़न हार्दिक की अगुवाई वाली टाइंटस ने कमाल का प्रदर्शन किया और आईपीएल 2022 की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. वहीं साल 2023 में भी उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया. हालांकि सीएसके ने गुजरात को फाइनल में हरा दिया था.

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक रही है मुंबई

Hardik Pandya

वहीं आईपीएल इतिहास पर नज़र डाला जाए तो मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीमों में एक है. टीम ने कुल 5 बार खिताब अपने नाम किया है. हालांकि टीम को पांचो ट्रॉफी रोहित की अगुवाई में मिली है. मुंबई ने 2013, 2015, 2017,2019 और 2020 में खिताब अपने नाम किया है. देखना दिलचस्प होगा की आगामी सीज़न में पंड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा?

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस की टीम RCB को बनाएगी चैंपियन, IPL 2024 में होने जा रहा है गजब खेला, जानिए पूरा समीकरण

यह भी पढ़ें: ‘वो अंतिम बार …’, IPL 2024 में आखिरी बार खेलेंगे धोनी, CSK CEO के जवाब ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी

hardik pandya Mumbai Indians Gujrat Titans IPL 2024