मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर गरजा मुंबई इंडियंस के अगले कप्तान का बल्ला, महज 37 गेंदों में बना डाले 172 रन
Published - 26 Oct 2023, 08:39 AM

Table of Contents
Mumbai Indians: देश में इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। इसके साथ ही देश के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का भी आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के हालिया मैच में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. आपको बता दें कि इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
Mumbai Indians के खिलाड़ी ने मचाया तहलका
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं. मालूम हो कि तिलका वर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में एंट्री टिकट भी मिल गया है. अब इस युवा खिलाड़ी ने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बल्ले से कहर बरपाया और 37 गेंदों में 172 रन बनाए.
चार मैचों में 277 रन
आईपीएल में मुंबई इंडिया(Mumbai Indians) के लिए शानदार खेलने वाले तिलक वर्मा हैदराबाद के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक खेले चार मैचों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 138.50 की औसत से 277 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.34 का रहा है. आपको बता दें कि 20 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 37 गेंदों में 172 रन ठोक दिए हैं. अगर उनकी बाउंड्री काउंट को शामिल कर लिया जाए तो उन्होंने 25 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 172 रन बनाने के लिए केवल 37 गेंदें लीं.
तिलक वर्मा Mumbai Indians का अहम हिस्सा
तिलक वर्मा के इन आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस स्तर के खिलाड़ी हैं. 20 वर्षीय खिलाड़ी पिछले दो वर्षों से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने दो साल में खुद को टीम का अहम हिस्सा बना लिया है. रोहित शर्मा 36 साल के हैं, वह मुश्किल से दो या तीन साल और खेल सकेंगे और फिर संन्यास ले लेंगे. ऐसे में तिलक को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: वर्ल्ड कप 2023 के बीच में टीम छोड़कर अपने देश लौटा यह कप्तान, लगातार मिली शर्मनाक हार के बाद उठाया यह कदम
Tagged:
Mumbai Indians Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 Tilak Verma