मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, टीम के फ्यूचर कप्तान का करियर हुआ खत्म, चौंका देने वाली है वजह

Published - 25 Jan 2024, 09:22 AM

बड़ी खबर: आईपीएल 2024 से पहले इन 5 फ्रेंचाइजियों ने बदले अपनी टीम के कप्तान, इनमें से एक है 24 साल क...

Mumbai Indians: भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, दूसरे अनऑफिशियल मैच में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस (IND vs ENG) आमने-सामने हैं. इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला. खास बात यह है कि यह खिलाड़ी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा और इसे टीम का भविष्य का कप्तान भी माना जा रहा है. लेकिन मुंबई के फ्यूचर कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ जो प्रदर्शन दिखाया वह हर किसी को हैरान कर देने वाला है.

Mumbai Indians के फ्यूचर कप्तान का हुआ बुरा हाल

दरअसल, यहां जिस मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं. मालूम हो कि तिलक वर्मा को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत की ए टीम में जगह मिली है. लेकिन दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में हैदराबाद के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. भारत बनाम इंग्लैंड लेयोन के दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. इसके बाद भारत ने शानदार शुरुआत की.

तिलक वर्मा 6 रन बनाकर हुए आउट

लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन के आउट होने के बाद सभी को तिलक वर्मा से उम्मीदें थीं. ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा घरेलू सत्र में हैदराबाद के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं. उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखाई है. लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए . मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी ने 14 गेंदों का सामना किया. इसके बाद मैथ्यू पॉट्स ने वर्मा को बोल्ड कर दिया.

तिलक वर्मा का अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन कैसा था?

गौरतलब है कि तिलक वर्मा ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. तिलक के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 4 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं. युवा खिलाड़ी ने वनडे में 22 की औसत से 68 रन बनाए हैं. वहीं टी20 में उन्होंने 33 की औसत से 336 रन बनाए हैं. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल में 25 मैचों में 38.95 की औसत से 740 रन, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, अब ये खिलाड़ी हुआ कोविड-19 का शिकार, टीम की बढ़ी मुश्किलें

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर