मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का बड़ा ऐलान, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज को सौंपी कप्तानी

Published - 03 Jul 2025, 09:33 AM | Updated - 03 Jul 2025, 10:09 AM

Big Announcement Of Mumbai Indians Franchise Captaincy Handed Over To Veteran Who Retired From Test Cricket

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया है। इसके बाद अब फ्रैंचाइजियों ने अगले सीजन के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का ये सीजन कमबैक भरा रहा था। शुरुआती हार के बाद टीम को जीत मिली थी और टीम ने प्ले-ऑफ में प्रवेश कर लिया था। लेकिन फिर पंजाब किंग्स ने टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बड़ा ऐलान किया है और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप दी है। ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम का हिस्सा है। अब आगामी सीजन में एक बार फिर से दिग्गज फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी खिताब दिलाने की कोशिश करता नजर आएगा।

टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 में खेलने लायक नहीं है ये 3 खिलाड़ी, कप्तान गिल की जिद्द पर मिल रहा मौका

Mumbai Indians ने इस दिग्गज को सौंपी कप्तानी

Big Announcement Of Mumbai Indians Franchise Captaincy Handed Over To Veteran Who Retired From Test Cricket 1

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत हार के साथ हुई थी। लेकिन फिर टीम ने बैक टू बैक जीत हासिल करके प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हार का स्वाद चखाकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। लेकिन यहां पर हम हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI की बात नहीं कर रहे हैं। यहां पर द हंड्रेड लीग की ओवल इनविंसिबल्स की बात कर रहे हैं, जिसकी कप्तानी सैम बिलिंग्स को दी गई है।

बता दें, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज है। तो वहीं, द हंड्रेड में भाग लेने वाली ओवल इनविंसिबल्स में 49% हिस्सेदारी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हासिल कर रखी है। वहीं, सरे काउंटी क्रिकेट क्लब प्रमुख हिस्सेदार बना हुआ है। यह मुंबई इंडियंस की वैश्विक क्रिकेट उपस्थिति को और मजबूत करता है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरह ही ओवल इनविंसिबल्स भी द हंड्रेड की दिग्गज फ्रैंचाइजी है।

कैसे हैं सैम बिलिंग्स के कप्तानी आंकड़े

सैम बिलिंग्स (Sam Billings) को साल 2021 में ओवल इनविंसिबल्स मेंस टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। इसी साल से इस 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट की शुरुआत भी हुई थी। पहले सीजन से ही इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को टीम की कमान सौंप दी थी। उन्होंने ओवल इनविंसिबल्स को साल 2023 और 2024 में लगातार दो बार द हंड्रेड मेंस प्रतियोगिता का खिताब जीताया है। सिर्फ ये ही नहीं, वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार दो खिताब जीतने वाले पहले कप्तान हैं।

एशिया कप 2025 में 1 नहीं 3 बार देखने को मिलेगी भारत- पाकिस्तान की जंग, जाने किन- किन तारीखों पर खेला जाएगा मुकाबला

सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने ओवल इनविंसिबल्स की ओर से खेलते हुए 33 मैच में 441 रन बनाए हैं। इसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल है। खिलाड़ी ने इंग्लिश टीम के लिए कुल 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं। जहां पर वो सिर्फ 66 रन ही बना सके हैं। वहीं, उन्होंने 28 वनडे और 33 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान 1 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी की मदद से वनडे में खिलाड़ी ने 702 और टी-20 में 478 रन बनाए हैं।

कब हो रही है द हंड्रेड लीग की शुरुआत

100 गेंदों के टूर्नामेंट के तौर पर फेमस द हंड्रेड के पांचवें सीजन की शुरुआत 5 अगस्त से हो रही है। वहीं, फाइनल मुकाबला 31 अगस्त 2025 को खेला जाएगा। बतातें चलें, इस लीग में कुल 8 टीमें पार्टिसिपेट करती हैं। वहीं, कुल 34 मैच द हंड्रेड लीग में खेले जाएंगे। एक बार फिर से सैम बिलिंग्स से टीम को जीत दिलाने की उम्मीद की जाएगी। इस टीम की पुरुष और महिला दोनों टीमें हैं, और दोनों ही द ओवल में अपने घरेलू मैच खेलती हैं।

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी पकड़ेंगे ढाका की फ्लाइट

Tagged:

Mumbai Indians The Hundred cricket news sam billings
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर