मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने किया बड़ा ऐलान, इंग्लिश ऑलराउंडर को नियुक्त किया अपना सहायक कोच
Published - 05 Aug 2025, 05:08 PM | Updated - 05 Aug 2025, 05:21 PM

Table of Contents
Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के समापन के बाद सभी फ्रेंचाइज़ी अगले सीज़न की तैयारियों में जुट गई हैं। आगामी नीलामी से पहले टीमें अपनी योजनाओं और रणनीतियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं। हर साल की तरह, आईपीएल 2026 में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इसी बीच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। नीता अंबानी के स्वामित्व वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइज़ी ने अपने नए सहायक कोच की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए इंग्लैंड के 47 वर्षीय अनुभवी पूर्व क्रिकेटर को चुना गया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी....
Mumbai Indians की फ्रेंचाइजी ने किया बड़ा ऐलान
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल और मशहूर टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अब सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रही है। पिछले कुछ सालों में इस टीम ने दुनिया के अलग-अलग देशों में अपनी टीमें बनाकर एक बड़ा नाम कमाया है। अब इस ग्लोबल विस्तार को और आगे बढ़ाते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालिकाना हक वाली मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड की मशहूर लीग ‘द हंड्रेड’ में खेलने वाली टीम ओवल इनविंसिबल्स की 49% हिस्सेदारी खरीद ली है।
लिहाजा, यह इंग्लिश टीम भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) परिवार का हिस्सा बन गई है। वहीं, अब ओवल इनविंसिबल्स ने आगामी सीजन के लिए अपने सहायक कोच का ऐलान कर दिया है। इस भूमिका के लिए इंग्लैंड के 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को चुना गया है।
Mumbai Indians की फ्रेंचाइजी का कोच बना ये इंग्लिश खिलाड़ी
द हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस की सहायक फ्रेंचाइज़ी ओवल इनविंसिबल्स ने पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर गैरेथ बैटी को अपना नया सहायक कोच नियुक्त किया है। वह अनुभवी टॉम मूडी के साथ मिलकर टीम की कोचिंग यूनिट का हिस्सा होंगे। टॉम मूडी का नाम क्रिकेट जगत में एक स्थापित और सम्मानित व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार करियर के बाद उन्होंने कोचिंग में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। आईपीएल सहित विभिन्न टी20 लीग्स में वे कई फ्रेंचाइज़ी का मार्गदर्शन कर चुके हैं। ओवल इनविंसिबल्स के साथ टॉम मूडी और गैरेथ बैटी की जोड़ी न सिर्फ टीम को मज़बूत बनाएगी, बल्कि मुंबई इंडियंस के वैश्विक क्रिकेट नेटवर्क को भी और विस्तार और मजबूती प्रदान करेगी।
🚨 The Hundred
— T20 Franchise Rosters (Men) (@t20tracker) August 5, 2025
Surrey Head Coach Gareth Batty will be joining up with the Oval Invincibles as an Asst Coach for The Hundred. Under the leadership of Head Coach Tom Moody, the Invincibles coaching team is completed by Jim Troughton, Matt Walker and Chris Silverwood.#TheHundred pic.twitter.com/odYQ7eve19
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
गैरेथ बैटी के कंधों पर ओवल इन्विन्सिबल्स के अलावा सरे काउंटी क्रिकेट क्लब का मार्गदर्शन करने का भी भार है। ऐसे में उन्हें अपनी जिम्मेदारियाँ पूरी करने के लिए अपने समय को दो भागों में बांटना होगा। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड की ओर से कुल 9 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 13 पारियों में 15 विकेट चटकाए और 12 पारियों में 149 रन भी जोड़े।
वनडे प्रारूप में उन्होंने 10 मुकाबलों में हिस्सा लिया, जिसमें उनके नाम पांच विकेट दर्ज हैं। गेंद से उनका कुल योगदान 30 अंतरराष्ट्रीय विकेटों का रहा, जबकि टी20 फॉर्मेट में एकमात्र मैच में वह कोई विकेट नहीं ले सके और केवल 4 रन ही बना पाए।
- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इंग्लैंड की टी20 लीग द हंड्रेड में खेलने वाली टीम ओवल इनविंसिबल्स की 49% हिस्सेदारी खरीदी, जिससे यह टीम अब उनके वैश्विक फ्रेंचाइज़ी नेटवर्क का हिस्सा बन गई है।
- ओवल इनविंसिबल्स ने आगामी सीज़न के लिए गैरेथ बैटी को अपना नया सहायक कोच नियुक्त किया है, जो टॉम मूडी के साथ मिलकर कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे।
- गैरेथ बैटी इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट, 10 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं।
एशिया कप के लिए हुआ टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस से लिए खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को मिली जगह
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर