मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने बदला अपना हेड कोच, महेला जयवर्धने की छुट्टी कर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी कमान

Published - 23 Jul 2025, 12:36 PM | Updated - 23 Jul 2025, 12:45 PM

Mumbai Indians, Mahela Jayawardene, Australia Cricket Team, Tom Moody

Mahela Jayawardene : मुंबई इंडियंस की कोचिंग में इस साल बदलाव हुआ। मार्क बाउचर की जगह श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई। उनकी कोचिंग में टीम क्वालीफायर 2 तक तो पहुँची। लेकिन यहाँ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब अगले साल यह टीम फाइनल तक का सफ़र तय करना चाहेगी।

कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) बदलकर उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अब उन्होंने टीम की कमान एक अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सौंपी है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी...?

Mahela Jayawardene की जगह इस खिलाड़ी को मिली कोचिंग

महेला जयवर्धन (Mahela Jayawardene) के जगह कोच बनाए जाने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्तार के बारे जानते है। बता दें कि इंग्लैंड की टी20 लीग द हंड्रेड का नया सीजन 5 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में आईपीएल के मालिकों ने भी लीग की टीम में हिस्सेदारी ले ली है।

यानी आसान शब्दों में कहें तो आईपीएल के मालिकों की भी इंग्लैंड की इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में एक टीम है। उनकी टीम की कुल हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी शामिल है, जिसके पास मुंबई इंडियंस का स्वामित्व है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने द हंड्रेड में ओवल इनविजिबल्स में 49% हिस्सेदारी खरीदी है। यानी यह टीम मुंबई भी वन फैमिली का हिस्सा है। लेकिन अगर इस टीम की कोचिंग की बात करें, तो इसका भार महेला जयवर्धने(Mahela Jayawardene) के कंधों पर नहीं है।

2019 में ओवल इनविजिबल्स की कोचिंग की कमान संभाली

ओवल इनविजिबल्स की कोचिंग महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) की बजाय ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी के कंधों पर है। 2019 में उन्हें ओवल इनविजिबल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। मूडी एक अनुभवी कोच है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में काफी काम किया है। उन्होंने मुख्य कोच के रूप में श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम को 2007 के फाइनल तक पहुँचाया था।

सनराइजर्स हैदराबाद (आईपीएल) के मुख्य कोच: उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को उसका पहला आईपीएल खिताब जिताया था। किंग्स इलेवन पंजाब (आईपीएल) के मुख्य कोच। वे वेस्टर्न वॉरियर्स (ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टीम) के कोच हैं और कई अन्य टी20 फ्रैंचाइज़ी लीग में कोचिंग की भूमिका निभा चुके हैं।

ऐसा रहा है टॉम मूडी का प्रदर्शन

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) के जगह कोच बने टॉम मूडी के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टेस्ट और 76 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वह 1987 और 1999 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।

उन्होंने 8 मैचों में 32 की औसत से 456 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 76 एकदिवसीय मैचों में 1,211 रन बनाए हैं। उनका औसत 23.28 का रहा है। साथ ही 52 विकेट भी लिए हैं।

Mahela Jayawardene ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट

गौरतलब हो महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को मुंबई इंडियंस ने 2022 ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट के रूप में प्रमोट किया गया था। इस दौरान वह मुंबई इंडियंस की सभी फ्रेंचाइजी के क्रिकेट ऑपरेशंस, रणनीतिक योजना, और कोचिंग व सपोर्ट स्ट्रक्चर की देखरेख करते हैं।

द हंड्रेड 2025 का पूरा कार्यक्रम

तिथिमैचसमय (IST)स्थान
मंगल, 5 अगस्तलंदन स्पिरिट बनाम ओवल इनविंसिबल्सरात 11:00 बजेलॉर्ड्स, लंदन
बुध, 6 अगस्तमैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम साउदर्न ब्रेवरात 11:00 बजेएमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
गुरु, 7 अगस्तनॉर्दन सुपरचार्जर्स बनाम वेल्श फायररात 11:00 बजेहेडिंग्ले, लीड्स
शुक्र, 8 अगस्तबर्मिंघम फीनिक्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्सरात 11:00 बजेएजबेस्टन, बर्मिंघम
शनि, 9 अगस्तओवल इनविंसिबल्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्सशाम 7:00 बजेद किया ओवल, लंदन
शनि, 9 अगस्तवेल्श फायर बनाम लंदन स्पिरिटरात 10:30 बजेसोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
रवि, 10 अगस्तसाउदर्न ब्रेव बनाम बर्मिंघम फीनिक्सशाम 7:00 बजेयूटिला बॉल, साउथेम्प्टन
रवि, 10 अगस्तट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दन सुपरचार्जर्सरात 10:30 बजेट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
सोम, 11 अगस्तमैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम लंदन स्पिरिटरात 11:00 बजेएमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
मंगल, 12 अगस्तबर्मिंघम फीनिक्स बनाम ओवल इनविंसिबल्सरात 11:00 बजेएजबेस्टन, बर्मिंघम
बुध, 13 अगस्तसाउदर्न ब्रेव बनाम नॉर्दन सुपरचार्जर्सशाम 7:30 बजेयूटिला बॉल, साउथेम्प्टन
बुध, 13 अगस्तवेल्श फायर बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्सरात 11:00 बजेसोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
गुरु, 14 अगस्तलंदन स्पिरिट बनाम ट्रेंट रॉकेट्सरात 11:00 बजेलॉर्ड्स, लंदन
शुक्र, 15 अगस्तनॉर्दन सुपरचार्जर्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्सरात 11:00 बजेहेडिंग्ले, लीड्स
शनि, 16 अगस्तट्रेंट रॉकेट्स बनाम साउदर्न ब्रेवशाम 7:00 बजेट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
शनि, 16 अगस्तओवल इनविंसिबल्स बनाम वेल्श फायररात 10:30 बजेद किया ओवल, लंदन
रवि, 17 अगस्तमैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम नॉर्दन सुपरचार्जर्सशाम 7:00 बजेएमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
रवि, 17 अगस्तबर्मिंघम फीनिक्स बनाम लंदन स्पिरिटरात 10:30 बजेएजबेस्टन, बर्मिंघम
सोम, 18 अगस्तसाउदर्न ब्रेव बनाम ओवल इनविंसिबल्सरात 11:00 बजेयूटिला बॉल, साउथेम्प्टन
मंगल, 19 अगस्तट्रेंट रॉकेट्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्सरात 11:00 बजेट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
बुध, 20 अगस्तवेल्श फायर बनाम साउदर्न ब्रेवशाम 7:00 बजेसोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
बुध, 20 अगस्तलंदन स्पिरिट बनाम नॉर्दन सुपरचार्जर्सरात 10:30 बजेलॉर्ड्स, लंदन
गुरु, 21 अगस्तओवल इनविंसिबल्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्सरात 11:00 बजेद किया ओवल, लंदन
शुक्र, 22 अगस्तबर्मिंघम फीनिक्स बनाम वेल्श फायररात 11:00 बजेएजबेस्टन, बर्मिंघम
शनि, 23 अगस्तनॉर्दन सुपरचार्जर्स बनाम ओवल इनविंसिबल्सशाम 7:00 बजेहेडिंग्ले, लीड्स
शनि, 23 अगस्तलंदन स्पिरिट बनाम साउदर्न ब्रेवरात 10:30 बजेलॉर्ड्स, लंदन
रवि, 24 अगस्तवेल्श फायर बनाम ट्रेंट रॉकेट्सशाम 7:00 बजेसोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
रवि, 24 अगस्तमैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्सरात 10:30 बजेएमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
सोम, 25 अगस्तओवल इनविंसिबल्स बनाम लंदन स्पिरिटरात 11:00 बजेद किया ओवल, लंदन
मंगल, 26 अगस्तनॉर्दन सुपरचार्जर्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्सरात 11:00 बजेहेडिंग्ले, लीड्स
बुध, 27 अगस्तट्रेंट रॉकेट्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्सरात 11:00 बजेट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
गुरु, 28 अगस्तसाउदर्न ब्रेव बनाम वेल्श फायररात 11:00 बजेयूटिला बॉल, साउथेम्प्टन
शनि, 30 अगस्तएलिमिनेटर: नंबर 2 बनाम नंबर 3रात 10:30 बजेद किया ओवल, लंदन
रवि, 31 अगस्तफाइनल: नंबर 1 बनाम एलिमिनेटर विजेतारात 10:30 बजेलॉर्ड्स, लंदन

Tagged:

Mumbai Indians australia cricket team Mahela Jayawardene cricket news tom moody
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर