मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने किया नई टीम स्क्वॉड का ऐलान, राशिद खान, सैम करन, विल जैक्स, जेसन बेहरनडॉर्फ....

Published - 19 Jul 2025, 12:44 PM | Updated - 19 Jul 2025, 12:50 PM

Mumbai Indians की फ्रेंचाइजी ने किया नई टीम स्क्वॉड का ऐलान, राशिद खान, सैम करन, विल जैक्स, जेसन बेहरनडॉर्फ ...

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे सफल टीमों में एक है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार खिताब अपने नाम किया है. लेकिन, साल 2024 में कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया, लेकिन, कप्तानी में मुंबई हालात बेहद खराब दिखी. 18वें सीजन में क्वालीफायर म-2 में पंजाब किंग्स से हार मिली और फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया,

लेकिन आगामी सीजन से पहले खिलाड़ियों की स्क्वाड से छटनी होना है. वहीं, इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइची वाली टीम का नया स्क्वाड सामने आया है. जिसमें राशिद खान, सैम करन, विल जैक्स और जेसन बेहरनडॉर्फ जैसे बड़े खिलाड़ियों शामिल किया गया है.

Mumbai Indians का नया स्क्वाड आया सामने

इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की शुरुआत मार्च-अप्रैल में होने की पूरी संभावना है. जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम भी खेलती हुई नजर आएगी, लेकिन उससे पहले इस साल 5 अगस्त से द हंड्रेड लीग (The Hundred Mens Competition 2025) की शुरुआत होने जा रही है.

जिसमें मुंबई इंडियंस की यानी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) (RIL) की स्वामित्व वाली ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) की टीम खेलती हुई नजर आएंगी. फ्रेंचाइजी ने हओवल इनविंसिबल्स की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

सैम बिलिंग्स को मिली कप्तानी

द हंड्रेड लीग (The Hundred Mens 2025) की शुरुआत 5 अगस्त को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. यह ओपनिंग मुकाबला लंदन स्पिरिट बनाम ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेला जाएगा. पहले मैच में ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के लिए 34 वर्षीय सैम बिलिंग्स कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले सीजन से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप रखी है. सैम बिलिंग्स ने ओवल इनविंसिबल्स (द हंड्रेड पुरुष टीम) के लिए पहले सीजन यानी 2021 से कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में ओवल इनविंसिबल्स ने 2 बार टाइटल जीता है.

सैम बिलिंग्स की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन

वर्षटीम का स्थानउल्लेखनीय बात
20214th (ग्रुप स्टेज)पहले सीजन में अच्छी शुरुआत, लेकिन एलिमिनेटर से बाहर
20226thinconsistent बल्लेबाज़ी, प्लेऑफ से बाहर
2023चैंपियनपहली बार खिताब जीता – फाइनल में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को हराया
2024चैंपियन (Back to Back)लगातार दूसरा खिताब – दमदार गेंदबाज़ी और कप्तानी का लोहा मनवाया

राशिद खान समेत इन प्लेयर्स को भी टीम में मिली जगह

द हंड्रेड लीग (The Hundred Mens Competition 2025) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के राशिद खान भी खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा है. वहीं उनके अलावा सैम कुरेन और टॉम कुरेन दोनों भाईयों को स्क्वाड में एक साथ चुना गया है. वहींजेसन बेहरेनडॉर्फ, गस एटकिंस और विल जैक्स जैसे धाकड़ा भी टीम का हिस्सा है.

The Hundred Men's 2025: ओवल इनविंसिबल्स का स्क्वाड

ओवल इनविंसिबल्स पुरुष : सैम बिलिंग्स (कप्तान), सैम कुरेन, टॉम कुरेन, विल जैक्स, राशिद खान (अफगानिस्तान), जॉर्डन कॉक्स, साकिब महमूद, जेसन बेहरेनडॉर्फ (ऑस्ट्रेलिया), गस एटकिंसन, डोनोवन फरेरा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन सॉटर, तवांडा मुये, माइल्स हैमंड, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, ज़फर गोहर

द हंड्रेड मेन्स 2025 प्रतियोगिता का पूरा कार्यक्रम

क्र.सं.मिलानतारीखसमय (आईएसटी)कार्यक्रम का स्थान
1लंदन स्पिरिट बनाम ओवल इनविंसिबल्स5 अगस्त 2025शाम के 11:00लॉर्ड्स
2मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम सदर्न ब्रेव6 अगस्त 2025शाम के 11:00ओल्ड ट्रैफर्ड
3नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम वेल्श फायर7 अगस्त 2025शाम के 11:00हेडिंग्ले
4बर्मिंघम फीनिक्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्स8 अगस्त 2025शाम के 11:00एजबेस्टन
5ओवल इनविंसिबल्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स9 अगस्त 202507:00 अपराह्नओवल
6वेल्श फायर बनाम लंदन स्पिरिट9 अगस्त 2025रात 10:30:00 बजेसोफिया गार्डन
7सदर्न ब्रेव बनाम बर्मिंघम फीनिक्स10 अगस्त 202507:00 अपराह्नरोज़ बाउल
8ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स10 अगस्त 2025रात 10:30:00 बजेट्रेंट ब्रिज
9मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम लंदन स्पिरिट11 अगस्त 2025शाम के 11:00ओल्ड ट्रैफर्ड
10बर्मिंघम फीनिक्स बनाम ओवल इनविंसिबल्स12 अगस्त 2025शाम के 11:00एजबेस्टन
11सदर्न ब्रेव बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स13 अगस्त 202507:30 अपराह्नरोज़ बाउल
12वेल्श फायर बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स13 अगस्त 2025शाम के 11:00सोफिया गार्डन
13लंदन स्पिरिट बनाम ट्रेंट रॉकेट्स14 अगस्त 2025शाम के 11:00लॉर्ड्स
14नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्स15 अगस्त 2025शाम के 11:00हेडिंग्ले
15ट्रेंट रॉकेट्स बनाम सदर्न ब्रेव16 अगस्त 202507:00 अपराह्नट्रेंट ब्रिज
16ओवल इनविंसिबल्स बनाम वेल्श फायर16 अगस्त 2025रात 10:30:00 बजेओवल
17मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स17 अगस्त 202507:00 अपराह्नओल्ड ट्रैफर्ड
18बर्मिंघम फीनिक्स बनाम लंदन स्पिरिट17 अगस्त 2025रात 10:30:00 बजेएजबेस्टन
19सदर्न ब्रेव बनाम ओवल इनविंसिबल्स18 अगस्त 2025शाम के 11:00रोज़ बाउल
20ट्रेंट रॉकेट्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स19 अगस्त 2025शाम के 11:00ट्रेंट ब्रिज
21वेल्श फायर बनाम सदर्न ब्रेव20 अगस्त 202507:30 अपराह्नसोफिया गार्डन
22लंदन स्पिरिट बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स20 अगस्त 2025शाम के 11:00लॉर्ड्स
23ओवल इनविंसिबल्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्स21 अगस्त 2025शाम के 11:00ओवल
24बर्मिंघम फीनिक्स बनाम वेल्श फायर22 अगस्त 2025शाम के 11:00एजबेस्टन
25नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम ओवल इनविंसिबल्स23 अगस्त 202507:00 अपराह्नहेडिंग्ले
26लंदन स्पिरिट बनाम सदर्न ब्रेव23 अगस्त 2025रात 10:30:00 बजेलॉर्ड्स
27वेल्श फायर बनाम ट्रेंट रॉकेट्स24 अगस्त 202507:00 अपराह्नसोफिया गार्डन
28मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्स24 अगस्त 2025रात 10:30:00 बजेओल्ड ट्रैफर्ड
29ओवल इनविंसिबल्स बनाम लंदन स्पिरिट25 अगस्त 2025शाम के 11:00ओवल
30नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स26 अगस्त 2025शाम के 11:00हेडिंग्ले
31ट्रेंट रॉकेट्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्स27 अगस्त 2025शाम के 11:00ट्रेंट ब्रिज
32सदर्न ब्रेव बनाम वेल्श फायर28 अगस्त 2025शाम के 11:00रोज़ बाउल
एलिमिनेटरटीबीए30 अगस्त 2025रात 10:30:00 बजेओवल
अंतिमटीबीए31 अगस्त 2025रात 10:30:00 बजेलॉर्ड्स

यह भी पढ़े: चैंपियन बनते ही स्टार गेंदबाज ने छोड़ा RCB का साथ, अब 4 IPL ट्रॉफी जीतने वाले दिग्गज के साथ मचाएगा धमाल


Tagged:

Mumbai Indians sam billings Oval Invincibles (Men) The Hundred Mens Competition 2025 Oval Invincibles
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर