VIDEO: 13 चौके-5 छक्के, मुंबई इंडियंस को करोड़ों का चूना लागाने वाले बल्लेबाज ने विदेश में मचाया कोहराम, 18 गेंदों में कूटे 82 रन

Published - 03 Jun 2023, 06:03 AM

VIDEO: Mumbai Indians को चूना लागाने वाले बल्लेबाज ने विदेश में मचाया कोहराम, 18 गेंदों में कूटे 82...

Mumbai Indians: इन दिनो बलास्ट क्रिकेट लीग इंग्लैंड में खूब धम मचा रहा है. 2 जून को नार्थम्पटनशायर बनाम लीसेस्टरशायर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ क्रिस लिन (Chris Lynn) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए धमकेदार पारी खेली जिसकी बदौलत नॉर्थम्पटनशायर ने मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया. क्रिस लिन की तूफानी बल्लेबाज़ी के आगे गेंदबाज़ नतमस्तक हो गए. उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए तूफानी शतक जड़ा. उनका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

क्रिस लिन ने जड़े पांच छक्के

Chris Lynn

क्रिस लिन (Chris Lynn)ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान पांच गगनचुंबी छक्के को अपने नाम किया. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 68 गेंद का सामना करते हुए 110 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान क्रिस लिन ने 5 छक्के के साथ-साथ 13 चौके भी जड़े. क्रिस लिन ने 161.76 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की जिसकी बदौलत नॉर्थम्पटनशायर ने मुकाबले को 7 गेंद शेष रहते ही अपने नाम कर लिया. लिन ने अपनी पारी के दौरान गेंदबाज़ो की जमकर क्लास लगाई. जिसकी वीडियो वायरल भी हो रही है.

Mumbai Indians से खेल चुके हैं क्रिस लिन

क्रिस लिन की तूफानी पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. क्रिस लीन का शतक लंबे अंतराल के बाद आया है. इससे पहले क्रिस लिन का जलवा, फैंस आईपीएल में भी देख चुके हैं. उन्होंने साल 2021 में अपना आखिरी सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेला था. फिलहाल उन्होंने बलास्ट क्रिकेट लीग में शतक जमा कर एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत लिया.

वायरल हो रहे इस वीडियो में क्रिस लिन चारों ओर चौके और छक्कों की बरसात करते हैं. इस दौरान वह अपना शतक, छक्का जड़ कर पूरा कर लेते हैं. क्रिस लिन के ताबतोड़ शतक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो -

लीसेस्टरशायर ने बनाए थे 164 रन

Chris Lynn

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लीसेस्टरशायर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे. लीसेस्टरशायर की ओर से सबसे जयादा रन लुइस किम्बर ने बनाए थे. उन्होंने 27 गेंद में 41 रन बनाए थे. जिसकी बदौलत लीसेस्टरशायर ने 165 रनों का लक्ष्य नॉर्थम्पटनशायर के सामने रखा. जवाब में क्रिस लिन ने लीसेस्टरशायर के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. और मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

Tagged:

Chris Lynn Mumbai Indians T20 vitality blast
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.