Mumbai Indians: इडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन मार्च में शुरू होने की उम्मीद है. जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर लगी है. आईपीएल के शुरू होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. उससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए कप्तान हार्दिका पांड्या मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं रणजी ट्रॉफी में मुंबई के एक खिलाड़ी ने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. उनके इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Mumbai Indians के इस खिलाड़ी ने रणजी में रचा इतिहास
इडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)से के शुरू होने से ठीक पहले रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस हीं चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी और खींच रहे हैं. ग्रुप-D में मध्य प्रदेश और बड़ौदा के बीच मुकाबला खेला गया.
इस मैच को MP ने कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) की शानदार गेंदबाजी के दम पर एक पारी और 52 रन से जीत लिया. खेजरोलिया ने बड़ौदा की दूसरी पारी के दौरान लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल किए. इससे पहले अक्टूबर 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ दिल्ली के लिए हैट्रिक ली थी.
कुलवंत खेजरोलिया बने प्लेयर ऑफ द मैच
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल चुके कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) ने बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 8.1 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि खेजरोलिया को दूसरी पारी में 13.3 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला फाइव विकेट हॉल हासिल किया. कुलवंत मध्य प्रदेश की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए कुल 7 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द प्लेयर के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.
साल 2017 में मुंबई ने 10 लाख में खरीदा था
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने साल 2017 में आईपीएल की नीलामी में कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) को 10 लाख रूपये में खरीदा था. मुंबई के रिलीज किए जाने के बाद उन्हें 2018 आईपीएल नीलामी में RCB ने अपने साथ जोड़ लिया था. इस साल उन्हें इस टीम से कोलकाता के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. बता दें कि कुलवंत ने IPL में कुल 7 मैच खेले हैं. जिसमें 5 विकेट अपने नाम किए हैं.
यहां देखे वीडियो...
4⃣ in 4⃣! 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 12, 2024
Kulwant Khejroliya scalped 4 wickets in 4 balls en route to his five-wicket haul to help Madhya Pradesh beat Baroda in Indore.
Relive the four wickets 🔽@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy
Scorecard ▶️ https://t.co/6bvps90cWn pic.twitter.com/gk0QQFRjUe
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह नहीं, बल्कि KKR का ये खिलाड़ी सुनील गावस्कर को ये खिलाड़ी लगता है दूसरा धोनी, चौंकाने वाला है नाम