आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) इस लीग की सबसे सफल टीम का तमगा अपने नाम करने में सफल रही है. अब तक 13 सीजन में 5 बार चैंपियन के खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. मुंबई के जीत का सबसे बड़ा राज टीम के युवा खिलाड़ी भी हैं. जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा मौका देने से नहीं चूकते हैं. इसी बीच टीम 1और नए युवा खिलाड़ी को मौका देने की तैयारी कर चुकी है.
नए टैलेंट को मौका देने के लिए जानी जाती है मुंबई फ्रेंचाइजी
मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) ने ही अपने टैलेंट स्काउट कार्यक्रम के जरिए यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या समेत कई खिलाड़ियों के टैलेंट को लोगों के सामने लाने में मदद की. मुंबई ने ही पहले उन्हें आईपीएल में अपने प्रदर्शन को दिखाने का चांस दिया और आज के समय में यही खिलाड़ी क्रिकेट जगत में शीर्ष प्लेयर्स की लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं.
दरअसल मार्को जॉनसन (Marco Jansen) की बात करें तो साउथ अफ्रीका के इस 20 साल के युवा खिलाड़ी को मुंबई ने पहले मैचमें आरसीबी (RCB) के खिलाफ खेलने का मौका दिया था. ऑलराउंडर खिलाड़ी जानेसन ने शुरूआत मैच में कुल 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. इसी बीच अब ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि, मुंबई ने मार्को के जुड़वां भाई डुआन को भी अपनी टीम से जोड़ लिया है.
मार्को के बाद जुड़ा भाई डुआन को मुंबई टीम ने बुलाया भारत
हालिया जानकारी के मुताबिक डुआन जाॅनसन (Duan Jansen ) मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) फ्रेंचाइजी से एक नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े हैं. इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा करते हुए भारत आने की दी है. डुआन उम्र में अपने भाई की ही उम्र के हैं. खास बात तो यह है कि, डुआन भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की ही लिस्ट में आते हैं.
अब तक डुआन ने प्रथम श्रेणी मेें 10 मुकाबले खेले हैं और 309 रन बनाए हैं. जबकि 29 विकेट भी झटके हैं. इसके साथ ही उन्होंने 8 लिस्ट ए मैच खेलते हुए 12 विकेट लिए हैं. डुआन को 4 टी 20 आई मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए हैं. भाई मार्को की तरह डुआने भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
Duan & Marco Jansen operating from both ends next season for MI would be fun!
— Abhay (@ImAbhay3) April 10, 2021
Going by his Insta stories he's off to India to join MI as a net bowler. pic.twitter.com/5hoz9Xhnlq
टीम इंडिया के नेट बॉलर रह चुके हैं दोनों भाई
दरअसल ये दोनों ही भाई साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया के नेट बॉलर थे. मार्को को इसी साल नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) ने उन्हें उनके 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. फिलहाल देखना ये दिलचस्प होगा कि, मुंबई फ्रेंचाइजी में भाईयों की जोड़ी कैसे धमाल मचाती है.