IPL 2024 से पहले 2 हिस्सों में बटी मुंबई इंडियंस, हार्दिक को मिला ईशान का साथ, तो रोहित के साथ ये 2 सीनियर खिलाड़ी

Published - 19 Mar 2024, 10:05 AM

IPL 2024 से पहले 2 हिस्सों में बटी Mumbai Indians, हार्दिक को मिला ईशान का साथ, तो रोहित के साथ ये 2...

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले अगर लीग की 10 फ्रेंचाइजियों में से किसी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं तो वो मुंबई इंडियंस हैं. एमआई मैनेजमेंट ने सीजन की शुरुआत से पहले कुछ ऐसे निर्णय लिए हैं जिसने न सिर्फ टीम को सुर्खियों में लाया है बल्कि असंतोष की स्थिति पैदा कर दी है.

नतीजा ये है कि वन फैमिली का नारा देने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ग्रुप में बंट गई है. टीम के कुछ बड़े खिलाड़ी जहां कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के समर्थन में नजर आ रहे हैं वहीं कुछ खिलाड़ी पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के समर्थन में हैं. आईए इस मामले पर विस्तार से नजर डालते हैं.

Mumbai Indians ने की बड़ी गलती

Mumbai Indians
Mumbai Indians

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया था. टीम ने ट्रेड विंडो बंद होने के ठीक बाद रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप दी थी. इस फैसले के बाद टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर टीमकी फैन फॉलोइंग में लाखों की कमी आई तो टीम मैनेजमेंट संग अंबानी परिवार तक के पुतले सड़क पर जलाए गए. हार्दिक पांड्या को बुरी तरह ट्रोल किया गया. फैंस ने जहां हार्दिक को अवसरवादी और सीनियर की पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया.

वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर भी विश्वासघाती और एहसान फरामोश होने का आरोप लगा. रोहित शर्मा के पक्ष में फैंस का हुजूम इसलिए खड़ा था क्योंकि आज मुंबई इंडियंस के पास जो उपलब्धि, लोकप्रियता है वो उन्हीं की वजह से है. रोहित के बिना मुंबई इंडियंस की तस्वीर धुंधली है. रोहित ने एक नहीं बल्कि 5 बार इस टीम को खिताब दिलाया है. इतने सफल कप्तान को जिस तरह एमआई ने हटाया वो तरीका फैंस को पसंद नहीं आया और उनका स्वर विरोध के रुप में हर जगह दिखा. मुंबई इंडियंस के इस फैसले ने टीम में फूट भी पैदा कर दी है.

हार्दिक पांड्या के पक्ष में ये खिलाड़ी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनाए जाने के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और उनके पक्ष में हैं. ईशान को बड़ौदा में पांड्या भाईयों के साथ कुछ समय पहले आईपीएल 2024 की तैयारी करते भी देखा गया था. इस वजह से माना जा रहा है कि किशन ने अपना पाला बदल लिया है और अब वे रोहित की जगह हार्दिक को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं.

रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को प्राथमिकता देने के किशन के अपने कारण हैं. किशन को लगता है कि रोहित की वजह से ही वे भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. दोहरा शतक लगाने के बाद भी उन्हें वनडे टीम से ड्ऱॉप किया गया. टीम का हिस्सा होते हुए और अच्छे प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप और विश्व कप में उन्हें मौके नहीं दिए गए.

टी 20 में दूसरे विकेटकीपर को मौका दिया जा रहा है. इन सब कारणों से किशन रोहित से दूर हो गए और हार्दिक के खेमे में चले गए. उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा के बतौर कप्तान अब बहुत कम दिन हैं हार्दिक नए कप्तान हो सकते हैं. इस उम्मीद में कि हार्दिक के कप्तान बनने पर टीम में उनकी जगह सुरक्षित रहेगी वे पांड्या के साथ हैं.

रोहित शर्मा के पक्ष में ये दो बड़े खिलाड़ी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान के पद से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के फैसले का टीम के दो बड़े खिलाड़ियों तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विरोध किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी नाराजगी जताई थी. ये दोनों खिलाड़ी चाहते थे कि रोहित शर्मा ही अगले कुछ समय तक कप्तान रहें.

दरअसल, हार्दिक, बुमराह और सूर्या का एमआई के साथ करियर लगभग एक साथ ही शुरु हुआ था.हार्दिक पांड्या के 2022 में गुजरात टाइटंस जाने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के बाद उन्हीं में से किसी एक को कप्तान बनाएगी. लेकिन हार्दिक को गुजरात से बुलाकर टीम ने कप्तान बना दिया. इस फैसले से ये दोनों खिलाड़ी आहत हैं. बुमराह और सूर्या रोहित के समर्थन में हैं और संभव है कि आईपीएल 2025 में रोहित के साथ ये दोनों भी मुंबई इंडियंस छोड़ दें.

ये भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू की 6 साल बाद हुई IPL 2024 में वापसी, मैच देखने का मजा हो हुआ चौगुना

ये भी पढ़ें- PSL 2024 Final: इमाद की गेंद, नसीम शाह की बल्लेबाजी, फाइनल में रिजवान की टीम को बुरी तरह रौंदकर इस्लामाबाद यूनाइटेड बनीं चैंपियन

Tagged:

Mumbai Indians ISHAN KISHAN hardik pandya Suryakumar Yadav Rohit Sharma IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.