Mumbai Indians में शामिल हुआ 33 साल का मैच विनर खिलाड़ी, अब बदलेगी टीम की किस्मत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mumbai indians rope in dhawal kulkarni for the remainder of the tournament-reports

Mumbai Indians: IPL 2022 के 15वें सीजन में सबसे बुरे दौर से जूझ रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले 44वें मुकाबले से पहले एक बड़ा फैसला किया है. लगातार टीम के तेज गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद  ब्लू आर्मी ने एक 33 साल के तेज गेंदबाज को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. अब तक इस सीजन में खाता खोलने के लिए भी तरस रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

लगातार 8 मैचों में मिली हार के बाद कुलकर्णी बने एमआई का हिस्सा

 dhawal kulkarni joins MI in IPL 2022

दरअसल सबसे ज्यादा 5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कभी ऐसे दौर से भी गुजरना पड़ेगा ये शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. लेकिन, 15वां सीजन इस फ्रेंचाइजी के लिए एक बुरा सपना बनकर रह गया है. प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी ब्लू आर्मी ने अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 लीग के बचे बाकी मैचों के लिए टीम में कुलकर्णी को खुद से जोड़ा है.

33 साल के कुलकर्णी ने आईपीएल में 92 मुकाबले खेले हैं. इनमें 8.30 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 86 विकेट झटके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आ रही एक खबर की माने तो कुलकर्णी पहले ही मुंबई इंडियंस से बायो-बबल में आ चुके हैं औऱ वह जल्द ही ट्रेनिंग शुरू कर देंगे. यानी कि फैंस उन्हें जल्द से जल्द प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए देख सकते हैं.

धवल कुलकर्णी पहले भी इस फ्रेंचाइजी का रह चुके हैं हिस्सा

 Dhawal Kulkarni

हालांकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ जुड़ने से पहले आईपीएल 2022 के इस सीजन में धवल कुलकर्णी ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के कॉमेंट्री टीम का हिस्सा थे. इससे पहले भी वो इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में उन्हें टीम की रणनीति समझने में ज्यादा वक्त नहीं लेगगा और क्योंकि उन्हें इस टूर्नामेंट का अच्छा खासा अनुभव है तो उन्हें बल्लेबाजों की मंशा पढ़ने में भी आसानी होगी.

मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस सीजन टीम अभी भी पहली जीत की तलाश में है. लगातार आठ मैचों में हार का सामना कर चुकी इस फ्रेंचाइजी ने काफी ज्यादा निराश किया है. खासकर टीम के तेज गेंदबाजों ने उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है. प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 8 मैच में 229 रन लुटाए हैं और सिर्फ 5 विकेट हासिल किए हैं. उनादकट ने 5 मैच में 190 रन देकर 6 विकेट लिए हैं. डेनियल सैम्स ने पांच मैच में 209 रन देकर 6 सफलता हासिल की है. बाकी खिलाड़ियों का भी हाल कुछ ऐसा ही है.

Mumbai Indians IPL 2022 Dhawal Kulkarni