Mumbai Indians: आईपीएल 2022 मुंबई इंडियंस और उसके फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। इसी वजह से एमआई पिछले सीजन की कड़वी यादों को भुलाने की तैयारियां शुरू कर चुकी है। इस ओर पहला कदम उठाते हुए टीम ने अपने सहायक कोच में बदलाव करने का फैसला किया है। उन्होंने पूर्व खिलाड़ी अरुण कुमार जगदीश को आईपीएल 2023 के लिए टीम का सहायक बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।
इस दिग्गज को Mumbai Indians ने नियुक्त किया कोच
दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2023 के लिए अरुण कुमार को अपने साथ बतौर सहायक बल्लेबाज कोच नियुक्त किया है। इनसे पहले फ्रेंचाइजी ने मार्क बाऊचर को हेड कोच और कीरोन पोलार्ड को बल्लेबाजी कोच बनाया था। वहीं, गेंदबाजी कोचिंग की जिम्मेदारी शेन बॉन्ड को सौंपी गई है, जबकि जेम्स पेंमेंट फील्डिंग कोच हैं। इसी के साथ बता दें कि अरुण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने साल 2008 में आरसीबी की तरफ से तीन मैच खेलते हुए महज 23 रन बनाए थे। इसके अलावा वह आईपीएल का भाग नहीं बन सके।
Mumbai Indians से पहले जुड़ने से पहले Jagdeeshan IPL में निभा चुके हैं बल्लेबाज कोच की भूमिका
ये पहली बार नहीं है जब जगदीशन अरुण कुमार (Jagdeeshan Arunkumar) को आईपीएल में बैटिंग कोच बनाया गया है। वह इससे पहले पंजाब किंग्स की भी बल्लेबाज कोच रह चुके हैं। उन्हें 2017 में पंजाब ने अपना बल्लेबाज कोच बनाया था। इसके अलावा वह कर्नाटक के बल्लेबाजी कोच के तौर पर भी काम किया है। उनकी कोचिंग में टीम ने 2013-14 और 2014-15 में रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब हासिल किया था।
वहीं, वह 2020 से दिसंबर 2022 तक अमेरिका की पुरुष क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच भी थे। हालांकि उनका क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल सका है। लेकिन 100 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 7208 रन दर्ज है। उन्होंने डोमेस्टिक सर्किट में 1993 से 2008 तक कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में उनकी भूमिका पर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं।