हार्दिक पांड्या अपने जिगरी दोस्त को बनाएंगे बली का बकरा, MI के पास प्लेइंग-XI तैयार है ईशान किशन से बेहतर विकल्प 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Hardik Pandya अपने जिगरी दोस्त को बनाएंगे बली का बकरा, MI के पास तैयार है ईशान किशन से बेहतर विकल्प 

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल  2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान कर रहे हैं. उनके हाथों में इस समय प्लेइंग-11 सिलेक्ट करने की पूरी पॉवर है. वह जिसे चाहें उसे बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और जिसे एकादश में शामिल करना चाहे तो बेझिझक कर सकते हैं. क्योंकि, वह MI को लीड कर रहे हैं. अभी तक खेले गए 4 मैचों में पांड्या के जिगरी यार ईशान किशन ने साधारण प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से उन्हें आने वाले मैचों में बेंच गर्म करते हुए देखा जा सकता है जबकि इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका मिल सकता है!

Hardik Pandya कर सकते हैं ईशान किशन की छुट्टी!

  • भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछलो कुछ महीनों  से मुश्किल में चल रहे हैं. वह साउथ अफ्रीका दौरे से पहले मानसिक थकान का हवाला देकर टीम से बाहर हो गए थे.
  • तब से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. उन्हें बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया. ईशान किशन के पास टीम इंडिया में वापसी करने का मात्र एक आईपीएल ही जरिया था.
  • यहां भी उनका बल्ला पूरा तरह से खामौश दिख रहा है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भले ईशान के अच्छे दोस्त हो. लेकिन, खराब प्रदर्शन करने पर उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर भी किया जा सकता है.

ईशान ने IPL 2024 में किया कप्तान को निरााश

  • ईशान किशन ने IPL 2024 में मुंबई की ओर से अभी तक तार मुकाबले खेले हैं. जिसनमें उनका बल्ला पूरी तरह से शांत नजर आया है. जो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए चंता का विषय हो सकता है.
  • ईशान ने अभी तक मुंबई की ओर से कुल 4 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 23.00 की खराब औसत से सिर्फ 92 रन बनाए हैं. इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सकें.
  • वहीं ईशान किशन की वापसी हो चुकी है. पांड्या अपने दोस्त ईशान को बाहर टॉप ऑर्डर में सूर्या को बड़ी जिम्मेदारी दें सकते हैं.

MI के पास तैयार है बेहतर विकल्प

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आने वाले मैचों में ईशान को बाहर करते हैं तोमुंबई इंडियंस के पास विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) के रूप में विकेटकीपर का विकल्प मौजूद है.
  • घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है.
  • टी20 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 57 पारी में उन्होंने 34 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से 1591 रन बनाए है.

यह भी पढ़े: ”सिर्फ वो क्रिकेट के किंग है”, बाबर आजम ने विराट कोहली की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदें, पाकिस्तानी कप्तान के इस बयान ने जीत फैंस का दिल

Mumbai Indians ISHAN KISHAN Vishnu Vinod IPL 2024