IPL 2024: विश्व कप 2023 के बाद दुनिया की सबसे बड़ी, महंगी और लोकप्रिय टी 20 लीग आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियां शुरु हो जाएंगी. IPL 2024 से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को 26 नवंबर तक का समय दिया गया है अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने का. इसके बाद 19 दिसंबर को दुबई में निलामी प्रकिया पूरी की जाएगी. इस साल निलामी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) धमाका कर सकती है और एक उभरते ऑलराउंडर पर 25 करोड़ तक की बड़ी राशि खर्च कर सकती है.
IPL 2024: ये ऑलराउंडर हो सकता है मालामाल
IPL 2024 से पहले होने वाली निलामी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लहा ओमरजाई (Azmatullah Omarzai) पर बड़ी राशि खर्च कर सकती है. विश्व कप के बाद इस खिलाड़ी की टी 20 लीग टीमों के बीच मांग अचानक बढ़ गई है. IPL उनकी वैल्यू को और बढ़ा सकती है. रिपोर्टों के मुताबिक इस ऑलराउंडर को टीम के साथ जोड़ने के लिए नीता अंबानी 25 करोड़ तक की राशि खर्च करने को तैयार हैं.
मुंबई इंडियंस क्यों खर्च करेगी इतनी बड़ी राशि?
IPL 2024 से पहले होने वाली निलामी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अजमतुल्लाह ओमरजाई (Azmatullah Omarzai) को हर हाल में अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहेगी. इसके पीछे बड़ी वजह हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड हैं. मुंबई की 5 बार खिताबी सफलता में बड़ी भूमिका निभाने वाले पांड्या और पोलार्ड के रास्ते अगल हो चुके हैं. हार्दिक जहां गुजरात टायटंस के कप्तान हैं वहीं पोलार्ड IPL से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में इन्हीं के टक्कर के ऑलराउंडर की तलाश मुंबई इंडियंस को है जो ओमरजाई पूरी कर सकते हैं.
विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन
23 साल के अजमतुल्लाह ओमरजाई (Azmatullah Omarzai) दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और विस्फोटक बल्लेबाज हैं. विश्व कप 2023 के 9 मैचों की 8 पारियों में इस खिलाड़ी ने 70.60 की औसत से 3 अर्धशतक लगाते हुए 353 रन बनाए थे. उनका टॉप स्कोर साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 97 रन रहा. इस दौरान इस खिलाड़ी के बल्ले से 26 चौके और 13 छक्के निकले. इसके अलावा गेंदबाजी में भी इन्हें 7 विकेट मिले. इसी प्रदर्शन के बाद IPL 2024 के साथ ही अन्य टी 20 लीग में इस खिलाड़ी की मांग बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- अगर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच हुआ रद्द तो इस दिन खेला जाएगा मुकाबला, ICC ने किया रिजर्व-डे का ऐलान
ये भी पढ़ें- ‘जाकर आशीर्वाद लो…’, सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, कैसे ड्रेसिंग रूम में पहले ही दिन बना था विराट कोहली का पोपट