पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पिछले कई सालों से फाइनल में जगह नहीं बना पा रही है। उन्होंने अपना आखिरी खिताब 13वें संस्करण यानी आईपीएल 2020 में जीता था। टीम के बैक टू बैक खराब सीजन के बाद एमआई ने आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी।
उनके नेतृत्व में भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके और टीम ने अंक तालिका में दसवें स्थान पर रहकर सीजन का अंत किया। ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस बिल्कुल नई टीम तैयार कर सकती है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ी के बारे में जिन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रिटेन कर सकती है…
Mumbai Indians इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
हार्दिक पंड्या
आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड कर मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को अपने खेमे में शामिल किया था। एमआई (Mumbai Indians) के साथ उनका सफर बेहतरीन रहा। उनकी ऑलराउंड क्षमताओं ने टीम को कई अहम जीत दिलाई है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा उनकी फील्डिंग भी लाजवाब की रही है।
2022 में GT को चैंपियन बनाकर हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के मंच पर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया, जिसके बाद मुंबई (Mumbai Indians) ने उन्हें टीम की कमान सौंपी।
ईशान किशन
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को भी मुंबई इंडियंस अपने साथ जोड़े रख सकती है। शीर्ष क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी करने के अलावा उनके पास स्टंप्स के पिछले से मैच का रुख बदलने की काबिलियत है।
ईशान किशन ने आईपीएल 2016 में गुजरात लायन्स की ओर से डेब्यू किया था। दो सीज़न तक इस टीम के लिए खेलने के बाद वह सात साल तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। 105 आईपीएल मैच में वह 2644 रन बना चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जर्सी में नजर आ सकते हैं। उनके पास पावरप्ले और डेथ ओवर्स में प्रभावी गेंदबाजी करने की खासियत है।
अपनी यॉर्कर्स और तेज गति की गेंद से वह विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की काबिलित रखते हैं। मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं।
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्तंभ कहे जाने वाले रोहित शर्मा के फ्रेंचाइजी छोड़ने की खबरें काफी समय से आ रही हैं। हार्दिक पंड्या के कमान संभाले के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें रिलीज किया जा सकता है।
लेकिन अब बीसीसीआई के फ्रेंचाईजियों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देने के बाद मुंबई रोहित शर्मा को रिटेन कर सकती है। बता दें कि हिटमैन की अगुवाई में मुंबई ने पांच बार खिताब जीता था।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव को रिटेन कर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करना चाहेगी। "Mr. 360" के नाम से मशहूर ये बल्लेबाज मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाने में माहिर हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मिडल ओवरों में तेजी से रन बनाने की क्षमता टीम के काफी आ सकती है।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। 150 की 135 पारियों में उनके नाम 3594 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: हनुमा विहारी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर दिया बड़ा बयान। IPL 2025 से पहले इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस। केएल राहुल की जगह LSG का कप्तान बनने की रेस में ये 3 खिलाड़ी