IPL 2024 खत्म होते ही रोहित शर्मा समेत इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस, 39 साल का यह खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का आगाज़ 22 मार्च से शुरू हो चुका है. सीज़न की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने दल में बड़ा बदलाव किया था और 19 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में कुछ नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान भी नियुक्त किया था. वहीं आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें मुंबई अपने 3 से 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. ऐसे में टीम रोहित शर्मा समेत इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को रिलीज़ कर सकती है. बतौर कप्तान मुंबई को 5 बार खिताबी चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस साल ही कप्तानी से हटा दिया गया था.
  • ऐसे में टीम आईपीएल 2024 के बाद उन्हें रिलीज़ कर सकती है. रोहित ने इस सीज़न अब तक दो मुकाबले खेले हैं, लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर पाए हैं.
  • उन्होंने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में 43 रनों की पारी खेली थी, जबकि हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 26 रन बनाए थे.
  • आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए 200 मैच खेला है और ऐसा करने वाले वे मुंबई के पहले खिलाड़ी भी बने हैं.
  • आईपीएल  करियर की बात करें तो हिटमैन ने 245 मैच में 29.62 की औसत के साथ 6280 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 5 शतक के अलावा 29 अर्धशतक शामिल हैं.

अर्जुन तेंदुलकर

  • मुंबई के पास तेज़ गेंदबाज़ के रूप में जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका, ग्रेलाड कोएत्ज़ी जैसे धुआंधार गेंदबाज़ स्क्वाड का है हिस्सा हैं. इन खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा इंटरनेशल फॉर्मेट का भी अनुभव है.
  • ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर की जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बन पाती है. इस लिहाज़ से उन्हें आईपीएल 2024 के बाद मुंबई से रिलीज़ किया जा सकता है.
  • अर्जुन के घरेलू प्रदर्शन पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी खासा कमाल नहीं किया है.
  • इस लिहाज़ से भी उन्हें मुंबई इंडियंस का खेमा बाहर का रास्ता दिखा सकता है. अर्जुन को आईपीएल 2023 में ही डेब्यू करने का मौका मिला था.
  • इस सीज़न उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट अपने नाम किया था. वहीं आईपीएल 2024 में उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है

मोहम्मद नबी

  • अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर में शुमार मोहम्मद नबी आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने थे. लेकिन उनकी जगह अब तक टीम में बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है.
  • आईपीएल में अच्छा खासा मैच का अनुभव रखने वाले नबी को अब तक मुंबई इंडियंस ने खेले गए 2 मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया है.
  • ज़ाहिर है कि टीम के पास पहले से ही हार्दिक पंड्या के रूप में धमाकेदार ऑलराउंडर शामिल है, जो मैच का पासा पलटने का दम रखता है.
  • इस लिहाज से नबी को मुंबई का मैनेजमेंट आईपीएल 2024 के बाद से रिलीज़ कर सकता है.
  • नबी ने अब तक 120 आईपीएल मैच में 22.93 की औसत के साथ 2087 रनों को अपने नाम किया है, जबकि 93 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार भी बनाया है. उन्होंने साल 2017 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पंड्या की इस हरकत पर आग बबूला हुए इरफान पठान, MI की दूसरी हार का जिम्मेदार ठहराते हुए लगाई फटकार

Rohit Sharma Mumbai Indians Arjun Tendulkar mohammad nabi IPL 2024