Rohit Sharma: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां संस्करण मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए नहीं घटा. इस सीजन उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा. उन्होंने दूसरे मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ 105* रनों की नाबाद पारी जरूर खेली. लेकिन, उसके बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
रोहित ने इस सीजन 14 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 32 की औसत से 417 रन बनाए. हिटमैन ने आखिरी पारी 68 रनों की लखनऊ के खिलाफ खेली थी. जब तक मुंबई की टीम प्लेऑफ से बाहर चुकी थी. उनकी इस पारी का कोई ज्यादा महत्व रह नहीं जाता है. वहीं कप्तानी छिनी जाने के बाद खबर है रोहित शर्मा को IPL 2025 में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह फ्रेंचाइजी इन 3 खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट को तौर पर शामिल करने का विचार कर सकती है!
1. राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी उबरते हुए बल्लेबाजों में से एक हैं. जिसमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है. भारत के लिए पिछले साल टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था. तब से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है. केकेआर के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफायर-1 में 55 रनों की शानदार पारी खेली.
इस साल उन्हें SRH ने ज्यादा मौके नहीं दिए हैं. क्योंकि. उनके पास पहले से ही बल्लेबाजों की भरमार है. त्रिपाठी को 4 मैच खेलने का ही मौका मिला, जिसमें 119 रन ठोके दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी देखने को मिला. SRH राहुल त्रिपाठी को IPL 2025 से पहले रीलीज करती है तो मुंबई उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शामिल कर सकती है. क्योंकि, मिडिस ऑर्डर के साथ ओपनिंग करने में भी पूरी तरह से सक्षम है.
2. मयंक अग्रवाल
पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल IPL 2024 में हैदराबाद की टीम का हिस्सा है. लेकिन, इस होनहार खिलाड़ी को इस साल पैट कमिंस की कप्तानी में मौके नहीं मिल सके. मयंक ने कुल 4 मुकाबले खेले, जिसमें 16.00 की खराब औसत से 64 रन बनाए. आंकड़ो तो निराश कर देने वाले हैं. लेकिन, कप्तान को उन पर भरोसा दिखाना चाहिए था.
क्योंकि, फॉर्म में आने के लिए खिलाड़ी को टाइम लगता है. वहीं मयंक अग्रवाल ऐसे खिलाड़ी अगर एक बार लय में आ गए तो बड़ी पारी खेलते हैं. अगले सीजन के लिए हैदराबाद उन्हें रिलीज करती है तो मुंबई उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शामिल कर सकती है. अग्रवाल भी हिटमैन की तरह पारी ताबड़तोड़ आगाज करने के लिए जाने जाते हैं.
3. केएल राहुल
इस लिस्ट में तीसरा नाम और आखिरी नाम लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल का नाम शामिल है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को IPL 2024 में शर्मिंदगी के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. ऐसे में फ्रेंचाइजी पांड्या से कप्तानी वापस ले सकती है. वहीं रोहित शर्मा को IPL 2025 से पहले रिलीज किए जाने की खबरे हैं.
जबकि दूसरी ओर केएल राहुल की LSG के मालिक संजीव गोयनका से अनबन हो चुकी है. उनका सीजन फ्रेंचाइजी के साथ बना रहना मुश्किल दिख रहा है. मुंबई इंडियंस की पूरी कोशिश होगी की केएल राहुल को अपनी में रोहित शर्मा की जगह शामिल किया जाए. केएल राहुल फॉर्म में भी है. उन्होंने इस साल 2024 में 14 मैचों में 37.14 की औसत से 5004 रन बनाए. जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है.
यह भी पढ़े: “उन तीनों की वजह से…”, KKR के फाइनल में जाने से गदगद हुए श्रेयस अय्यर, इन 3 दिग्गजों को दिया श्रेय