राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)की कोचिंग में भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ और यूएसए में हुए टी-20 विश्व कप 2024 में तिंरगा लहराया है. भारत ने 12 साल बाद विश्व कप जीता. हालांकि इस प्रतियोगिता के बाद राहुल का कार्यकाल टीम इंडिया से खत्म हो गया. उन्होंने अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया और बोर्ड को इस्तीफा सौंप दिया. अब राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी में जा सकते हैं. माना जा रहा है कि नीता अंबानी की टीम राहुल से इस मामले में संपर्क कर रही हैं.
Rahul Dravid मुंबई इंडियंस में होंगे शामिल?
- भारतीय टीम के लिए शानदार कोचिंग करने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)का कार्यकाल 30 जून 2024 को समाप्त हो गया. टी-20 विश्व कप 2024 से पहले ही उन्होंने इस पद को छोड़ने का आधिकारिक ऐलान किया था.
- हालांकि अब भारतीय टीम की कोचिंग छोड़ने के बाद राहुल मुंबई इंडियंस में नज़र आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई इंडियंस मौजूदा हेड को मार्क बाउचर को हटाकर राहुल द्रविड़ को ज़िम्मेदारी देने पर विचार कर रही है.
- ऐसे में राहुल अब आईपीएल 2025 में पांच बार की विजेता मुंबई के खेमे में नज़र आ सकते हैं. लेकिन अब तक इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
Mumbai Indians are eyeing to bring in Rahul Dravid as coach. As per reports, Mumbai Indians are looking to replace their current head coach Mark Boucher. pic.twitter.com/7Wvt0iu5Dd
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) July 24, 2024
केकेआर में भी जाने की खबरें
- भारतीय टीम से इस्तीफा सौंपने के बाद राहुल द्रविड़ को केकेआर टीम में भी शामिल होने की बात हो रही थी. दरअसल आईपीएल 2024 में केकेआर की मेंटॉरशिप गौतम गंभीर के कंधो पर थी.
- लेकिन अब वो टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं. फिलहाल केकेआर आगामी सीज़न के लिए अपना नया मेंटॉर ढूंढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केकेआर ने राहुल द्रविड़ से आगामी सीज़न के लिए मेंटॉर की भूमिका के लिए अप्रोच किया था.
राहुल का शानदार सफर
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने नवंबर 2021 में भारतीय टीम के हेड कोच पद की भूमिका संभाली थी. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हुए.
- युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम में खूब मौके मिले. भारत ने वनडे विश्व कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया. मेन इन ब्लू ने एशिया कप 2023 और टी-20 विश्व कप 2024 पर अपनी धाक भी जमाई.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मोर्कल या जहीर खान नहीं, 235 विकेट लेने वाला ये भारतीय दिग्गज बनेगा गेंदबाजी कोच, इस खबर ने मचा दिया तहलका