Mumbai Indians : अब से कुछ ही दिनों में आईपीएल 2024 शुरू होने वाला है. सीजन 17 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. इस सीजन के शुरू होने से पहले ही पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. ये झटका उन्हें टीम के एक खतरनाक गेंदबाज ने दिया है. दरअसल, आईपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही ये खिलाड़ी खराब फॉर्म में आ गया है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हैं
आईपीएल 2023 से पहले Mumbai Indians को लगा झटका
मालूम हो कि मुंबई इंडियंस( Mumbai Indians ) ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया था. इससे पहले टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर थी. लेकिन आने वाले सीजन में वह इस रोल में नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह हार्दिक यह भूमिका निभाने जा रहे हैं.
कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद स्टार ऑलराउंडर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आगामी आईपीएल सीजन बतौर कप्तान पंड्या के लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है. इस बीच पंड्या को मुंबई के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की ख़राब फॉर्म का भी सामना करना पड़ सकता है.
जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला
आपको बता दें कि टीम इंडिया आईपीएल से पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रही है. यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच है, जो धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बिल्कुल सामान्य नजर आए. अक्सर अपनी पहली ही गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले बुमराह पांचवें मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों के साथ सहजता से खेलते दिखे.
उन्होंने 13 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 52 रन दिए. हालांकि, बुमराह को उनकी पहली पारी के आधार पर आंकना बिल्कुल गलत है. लेकिन अगर वह दूसरी पारी में भी आउट ऑफ फॉर्म दिखे तो यह आने वाले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस( Mumbai Indians ) के लिए झटका हो सकता है. अगर वह मुंबई के लिए भी ऐसा खेल दिखाते हैं तो टीम को काफी नुकसान हो सकता है.
कैसा था जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर?
गौरतलब है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने अब तक 120 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.39 की शानदार इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 145 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल को OUT कर शोएब बशीर ने खोया आपा, LIVE मैच में दिखाई दादागिरी, VIDEO वायरल