WPL 2024 Auction: वीमेन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी WPL 2024 के लिए मुंबई में नीलामी प्रकिया हुई. नीलामी में लीग की सभी 5 फ्रेंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों की खरीद के लिए जबदरस्त रस्साकशी देखने को मिली. टी 20 फॉर्मेट की तगड़ी खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजियों ने खूब पैसे भी लुटाए लेकिन हर बार हर फ्रेंचाइजी के उनके मन के मुताबिक खिलाड़ी मिल जाए ऐसा नहीं हो सका. कुछ ऐसा ही हुआ साउथ अफ्रीका की शबनीम ईस्माइल (Shabnim Ismail) के साथ.
WPL 2024 Auction: नीलामी में मुंबई और आरसीबी के बीच छिड़ी थी जंग
नीलामी में साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी शबनीम ईस्माइल (Shabnim Ismail) के लिए पिछले वर्ष की विजेता मुंबई इंडियंस और बैंगलोर के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला. शबनम ने अपना बेस प्राइस 40 लाख रखा था. लेकिन मुंबई और बैंगलोर ने उनमें काफी रुचि दिखाई लेकिन आखिर में बाजी मुंबई इंडियंस के हाथ लगी. नीता अंबानी वाली मुंबई इंडियंस ने शबनीम को 1.20 करोड़ में खरीदा.
यूपी वॉरियर्स ने किया था रिलीज
शबनीम ईस्माइल (Shabnim Ismail) पिछले सीजन में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा थी. लेकिन उन्हें नीलामी से पूर्व टीम ने रिलीज कर दिया था जिसकी वजह से उन्हें नीलामी (WPL 2024 Auction) में आना पड़ा और अब वे अगले सीजन में मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखाई देंगी. पिछले सीजन में यूपी वॉरियर्स के लिए 3 मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए थे.
शबनीम ईस्माइल का टी20 करियर
शबनीम ईस्माइल (Shabnim Ismail) एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और अकेले दम टीम को मैच जिताने की क्षमता रखती हैं. यही वजह है कि उन्हें टीम से जोड़ने के लिए मुंबई और बैंगलोर के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली. शबनीम ने साउथ अफ्रीका के लिए अबतक 113 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 123 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 127 वनडे में 191 विकेट उन्होंने झटके हैं. 1 टेस्ट में उनके नाम 3 विकेट है.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, तीनों फॉर्मेट में बन जायेगा भारत का नंबर-1 ओपनर