अपनी मेहनत नहीं बल्कि, फिक्सिंग करके मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को दी मात, इस घटना से हुआ बड़ा खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अपनी मेहनत नहीं बल्कि, फिक्सिंग करके मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को दी मात, इस घटना से हुआ बड़ा खुलासा

मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 69वां मुकाबला खेला गया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए.  वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने इस लक्ष्य 8 विकेट से जीतकर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा लिया है. हालांकि MI  क्वालिफाई करना RCB हार पर निर्भर करेगा.

मुंबई को हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं. लेकिन अगर आपको ऐसा कहा जाए कि मुंबई की टीम ने अपनी मेहनत से नहीं बल्कि फिक्सिंग के जरिए हैदराबाद को हराया है तो यह बात आपको शायद तोड़ा परेशान कर सकती है. लेकिन मैच में घटी इन घटनाओं से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इस वजह से मुंबई इंडियंस पर लगे ये गंभीर आरोप

No description available.

पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का सीजन कोई खास नहीं रहा था क्योंकि 9 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन अभी तक बेहतर रहा है. रविवार को मुंबई का लीग का आखिरी मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ खेला गया था. जिससे मुंबई इंडियंस ने कैमरून के शतक के दम पर आसानी से जीत लिया.

वहीं उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 56 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान हिटमैन को एक नहीं बल्कि दो जीवनदान मिले. पहली बार रोहित शर्मा का कैच जब छूटा वह 12 रन बनाकर खेल रहे थे. जिसके बाद रोहित ने इस मौके फायदा उठाते ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक डाला.

नए-नवेले खिलाड़ी ने छोड़े कैच

No description available.

इसके बाद रोहित का दूसरा कैच 51 रन पर छोड़ दिया गया और कैच छोड़ने वाला खिलाड़ी एक ही था. जिसका नाम सनवीर सिंह था. इस वजह से फिक्सिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं. क्योकि रोहित की किस्मत इतनी बलवान को नहीं हो सकती है. उनके आसान से कैच इंटरनेशनल खिलाड़ी के द्वारा छोड़े जा सकें. वो भी अहम मुकाबले में.  इस बात को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर फिक्सिंग के सवाल खड़े करने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं.

हैदराबाद ने आखिरी 18 गेदों पर सिर्फ 18 रन ही बनाए

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम काफी मजबूत शुरूआत मिली. पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और विव्रांत शर्मा ने 13.5 ओवर में 140 रनों की पार्टनरशिप हुईविव्रांत शर्मा ने 47 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. जबकि मयंक अग्रवाल ने 44 गेंदों पर 82 रन बनाए. लेकिन इन दोनो खिलाड़ियों के आउट हो जाने के बाद हैदराबाद की बल्लेबाजी पर ब्रेक सा लग गया.

मानों किसी ने उनसे रन बनाने को मना कर दिया. जहां अंतिम ओवर में तेजी से रन बनाने का प्रयास होता है. लेकिन हैदबाद के बल्लेबाजों ने इसका बिल्कुल उलटा किया. अंतिम ओवरों में 18 गेंदों में सिर्फ 18 रन ही बनाए. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जिन्हें शुरूआत में मार पड़ रही था, उन्होंने आचानक किफायती गेंदबाजी करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़े:अग्रवाल के 83 रन गए बेकार, रोहित की आंधी के बाद ग्रीन के तूफान में हैदराबाद ने टेके  घुटने, मुंबई ने 8 विकेटों से जीतकर RCB को दिया झटका

Mumbai Indians मुंबई इंडियंस MI vs SRH 2023