Mumbai Indians: IPL की अपार सफलता को देखते हुए भारत में अब तमाम राज्य क्रिकेट संघ भी टी 20 लीग का आयोजन कर रहे हैं. ये लीग भी राज्य के क्रिकेटरों के लिए आर्थिक रुप से सक्षम होने और अपनी प्रतिभा को साबित करने के लिए एक बड़ा मंच उपलब्ध करा रही हैं. पंजाब में शेर-ए-पंजाब लीग खेली जा रही है. 24 जुलाई को हैम्पटन फैलकांस और ट्राइडेंट स्टेलियंस के बीच मैच खेला गया जिसमें IPL में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलने वाले निहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.
Mumbai Indians के युवा बल्लेबाज ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
IPL में बड़े बड़े गेंदबाजों के पसीन छुड़ाने वाले निहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera) ने ट्राइडेंट स्टेलियंस की तरफ से खेलते हुए हैम्पटन फैलकांस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. निहाल वढ़ेरा ने सिर्फ 31 गेंदों पर 56 रनों की दमदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 जोरदार छक्के लगाए.
56 off just 31! Nehal Wadhera continues his smashing form in the Sher-E-Punjab T20.
We're sure @mipaltan is watching too 😉@nehalwadhera#PunjabT20Cup #Cricket pic.twitter.com/09X0hgluv5
— FanCode (@FanCode) July 25, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच में हैम्पटन फैलकांस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए थे. अनमोलप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली थी. 139 के लक्ष्य को निहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera) के नाबाद 56 रनों की मदद से ट्राइडेंट स्टेलियंस 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर हासिल कर लिया.
मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार
निहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera) ने IPL 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए उन्हें मुंबई इंडियंस का फ्यूचर स्टार तो माना ही जा रहा है आने वाले समय में टीम इंडिया का भी बड़ा स्टार माना जा रहा है. मध्यक्रम के बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए 16 वें सीजन में 14 मैचों की 10 पारियों में 145.18 की स्ट्राइक रेट से 2 अर्धशतक जड़ते हुए 241 रन बनाए. उनका टॉस स्कोर 64 रहा. सीजन में 12 छक्के और 23 चौके लगाने वाले इस बल्लेबाज की खासियत टीम के जरुरत के हिसाब से बल्लेबाजी है जो इसे खास बनाती है.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर ने शुरू कर दी IPL खेलने की तैयारी, साल 2024 में इस टीम से खेलते आएंगे नजर!