IPL 2023 के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस ने किया बड़ा फेरबदल, महेला जयवर्धने की जगह इस दिग्गज को बनाया हेड कोच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mumbai Indians set to have a new head coach in IPL 2023

Mumbai Indians: आईपीएल 2023 का आगाज होने में अभी काफी लंबा वक्त बाकी है. लेकिन, उससे पहले ही मुंबई इंडियंस ने अपने कोचिंग डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव किया है. पिछले कई सालों से टीम के साथ जुड़े महेला जयवर्धने की जगह अब फ्रेंचाइजी ने नया हेड कोच नियुक्त किया है. खबर की माने तो उनकी जगह अब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Team) के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) को दे दी गई है. Mumbai Indians की ओर से किए गए इस बदलाव की वजह भी सामने आई है. फिलहाल अभी तक फ्रेंचाइजी ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है.

आईपीएल 2023 में बाउचर की हो सकती है खास जिम्मेदारी

Mark Boucher

दरअसल हाल ही में मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम (South Africa Team) के कोच के तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब उनके ऐसा फैसला लेने के पीछे की बड़ी वजह सामने आई है. दक्षिण अफ्रीका मीडिया की रिपोर्ट्स की माने तो बाउचर, SAT20 के साथ-साथ IPL 2023 में भी अहम भूमिका निभाएंगे.

रिपोर्ट में ऐसा भी दावा किया गया है कि बाउचर को MI ब्रांड के प्रमोटरों की ओर से बहुत ही शानदार अनुबंध की पेशकश भी की गई है. प्रोटियाज कोच SAT20 में MI केप टाउन (MI Cape Town) के हेड कोच होंगे और IPL सीजन 16 (IPL Season 16) के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में भी उनकी खास भूमिका होगी.

आखिरी बार SA के लिए टी20 वर्ल्ड में अपनी भूमिका निभाएंगे मार्क बाउचर

Mark Boucher

इसके अलावा ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्क बाउचर इंटरनेशनल टी20 लीग में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अमीरात फ्रेंचाइजी से भी जुड़ेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्रेंचाइजी, MI केप टाउन, MI अमीरात सभी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमोटरों के स्वामित्व में हैं.

वहीं मार्क बाउचक की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होने वाले टी20 वर्ल्डकप में अंतिम बार दक्षिण अफ्रीका टीम के कोच के तौर पर अपना योगदान देंगे. उससे पहले सोमवार को साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं इस झटके से टीम उबरी भी नहीं थी कि कोच बाउचर ने मीटिंग में अपने पद को छोड़ने की घोषणा करते हुए सभी को हैरत में डाल दिया. लगभग तीन साल के कार्यकाल के बाद वह अपने इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

Mumbai Indians Mahela Jayawardene Mark Boucher IPL 2023