मुंबई इंडियंस में IPL 2024 से 3 दिन पहले हुई सिर्फ 5 टी20 खेलने वाले इस खिलाड़ी की एंट्री, इस इंजर्ड प्लेयर को किया रिप्लेस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
mumbai indians announced replacement of jason behrendorffs by luke wood

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। इसके शुरू होने में महज तीन दिन ही बचे हैं। लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। स्टार गेंदबाज के चोटिल होने और पूरे सीजन से बाहर होने के कारण फ्रेंचाइजी (Mumbai Indians) को अपनी टीम में नए खिलाड़ी की एंट्री करानी पड़ी है। इस खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में महज पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। आइए जानते हैं कि इस खिलाड़ी ने किस चोटिल खिलाड़ी की टीम में जगह ली है?

Mumbai Indians को लगा झटका

 Mumbai Indians

22 मार्च को चेपॉक में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस मैच में भिड़ंत होगी। लेकिन इस लीग के शुरूआसे महज तीन दिन पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को तगड़ा झटका लगा है। टीम का खूंखार गेंदबाज चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गया है। दरअसल, आईपाएल द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक जेसन बेहरेनडॉर्फ को चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है।

आईपीएल 2024 में अचानक उनका टीम से बाहर होना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। हालांकि, मौजूदा समय में वह कुछ खास फ़ॉर्म में नहीं है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में वह फ्लॉप रहे। श्रृंखला के तीन मुकाबलों में उनके हाथ महज तीन ही सफलताएं लगी। इसके अलावा वेस्ट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेले गए लिस्ट ए के मुकाबले में भी विकेट लेने में पूरी तरह असफल रहे थे।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Mumbai Indians ने इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल 

Mumbai Indians

जेसन बेहरेनडॉर्फ के आईपीएल 2024 से बाहर हो जाने की वजह से मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के घातक गेंदबाज ल्यूक वुड को टीम में जगह दी है। फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि "ल्यूक वुड ने इंजर्ड जेसन बेहरेनडोर्फ को रिप्लेस किया है। हम उनकी तेज रिकवरी की दुआ मांगते हैं।" मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पचास लाख रुपए की रकम देकर ल्यूक वुड को अपने खेमे में जोड़ा है।

उन्होंने अब तक अपने करियर में तीन ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें वह 9.66 की इकॉनमी से 8 विकेट हासिल कर सके हैं। जबकि एकदिवसीय मैच में उनका अब तक विकेट का खाता नहीं खुल सका है। भले इंटरनेशनल क्रिकेट में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन हाल ही में खेली गई पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में वह कमाल के रहे थे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी विपक्षी टीम को खूब तंग किया था।

PSL में किया शानदार प्रदर्शन

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में ल्यूक वुड ने बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जल्मी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान वह प्रभावशाली नजर आए थे। किफायती गेंदबाजी कर उन्होंने टीम को एलिमिनेटर मुकाबले तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही वह इस बात को साबित करने से भी नहीं चूके कि उनके पास विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की काबलियत है।  वह टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 11 मुकाबलों की 11 पारियों में 8.24 की इकॉनमी और 29.08 की औसत से 12 विकेट झटकी।

ऐसे में यह कहना शायद गलत नहीं होगा कि वह आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के तुरुप का इक्का बनकर उभर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर ल्यूक वुड विरोधी टीम के लिए काल बन सकते हैं। लिहाजा, संभावना है कि कप्तान हार्दिक पंड्या उन्हें सीजन में एक बार मौका देंगे। मालूम हो कि आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से बर्खास्त कर हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी थी। इसलिए आगामी आईपीएल में वह टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। उनके ऊपर टीम के शानदार प्रदर्शन का भी दबाव होगा।

IPL 2024 के लिए Mumbai Indians की टीम 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, ल्यूक वुड।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

ipl Mumbai Indians IPL 2024 Jason Behrendorffs Luke Wood