IPL 2024 से पहले फ्रेंचाईजियों ने किया बड़ा बदलाव, मुंबई ने 4 तो बैंगलोर ने इन 7 खिलाड़ियों को किया रिलीज

Published - 19 Oct 2023, 10:35 AM

IPL 2024 से पहले फ्रेंचाईजियों ने किया बड़ा बदलाव, Mumbai Indians ने 4 तो RCB ने इन 7 खिलाड़ियों को क...

Mumbai Indians: विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है. दुनियाभर के करोंड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें इस समय भारत में हो रहे विश्व कप पर हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा टी 20 लीग के रुप में IPL और WPL का भी आयोजन होता है. ये दोनों लीग भी दुनिया की बड़ी लीगों में शुमार हैं और इसका आयोजन भी बीसीसीआई बड़े पैमाने पर करती है. IPL 2024 से पहले इन लीगों बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. आईए आपको हालिया बदलाव के बारे में बताते हैं.

29 खिलाड़ियो को रिलीज किया गया

WPL
WPL

IPL की तर्ज पर 2023 में शुरु हुई विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अगले सीजन से पहले बड़ा बदलाव किया गया है. बीसीसीआई ने WPL में भाग लेने वाली सभी 5 टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए 15 अक्टूबर का समय दिया था. इन सभी फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई के निर्देश को मानते हुए रिलीज और रिटने प्लेयर की लिस्ट जारी कर दी है. 21 विदेशी खिलाड़ियों सहित 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है वहीं 29 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है.

मुंबई इंडियंस ने इन 4 खिलाड़ियों को किया रिलीज

Mumbai Indians
Mumbai Indians

पहले सीजन की विजेता रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अगले सीजन से पहले धारा गुज्जर , हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट और सोनम यादव के रुप में 4 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वहीं अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक और यास्तिका भाटिया को रिटेन किया है. 5 रिलीज खिलाड़ियो के स्लॉट को भरने के लिए मुंबई इंडियंस निलामी शामिल होगी.

बैंगलोर ने 7 खिलाड़ियों को किया रिलीज

RCB
RCB

स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली बैंगलोर (RCB) का पिछले सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. इसे देखते हुए टीम ने 7 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है. ये खिलाड़ी हैं डेन वान निकर्क, एरिन बर्न्स, कोमल ज़ांज़ाद, मेगन शुट्ट , पूनम खेमनार, प्रीति बोस और सहाना पवार. इसके अलावा आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पेरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है. 7 स्लॉट को भरने के लिए बैंगलोर निलामी में शामिल होगी.

ये भी पढ़ें- इन 2 टीमों के बीच होने जा रहा है वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल, आकाश चोपड़ा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Tagged:

RCB WPL 2024 IPL 2024 Mumbai Indians