World Cup 2023: अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में वनडे क्रिकेट का महाकुंभ सजने वाला है यानि विश्व कप खेला जाने वाला है. भारतीय टीम पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में सफल नहीं रही है इसलिए अपनी जमीन पर हो रहा ये विश्व कप काफी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है और एक मौका है ICC ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करते हुए 12 साल बाद एक बार फिर से वनडे विश्व कप का चैंपियन बनने का.
विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को तगड़े खिलाड़ी टीम में शामिल करने होंगे. कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के हैं और IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं इसलिए विश्व कप की टीम में मुंबई इंडियंस लगभग 8 खिलाड़ियों को शामिल होने की संभावना है. आईए देखते हैं वे 8 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं.
रोहित शर्मा के अलावा ये खिलाड़ी खेलेंगे विश्व कप
विश्व कप (World Cup 2023) के लिए चुनी जाने वाली टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. भारतीय टीम मध्यक्रम में अच्छे बल्लेबाज की कमी से जूझ रही है.
इसलिए IPL 2022, IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा और IPL 2023 में कई अच्छी पारियां खेलने वाले निहाल वढ़ेरा को मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी विश्व कप में तय है तो उनके साथ आकाश माधवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है. पीयूष चावला और कार्तिकेय शर्मा के रुप में दो स्पिनर भी विश्व कप के लिए मुंबई इंडियंस स्कवैड से शामिल किए जा सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को भी मौका
मुंबई इंडियंस के 8 खिलाड़ियों के अलावा शुभमन गिल, के एल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट को विश्वकप (World Cup 2023) में मौका दिया जा सकता है. बुमराह के विश्व कप टीम में लौटने से भारत की गेंदबाजी और ज्यादा खतरनाक हो जाएगी.
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, के एल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, तिलक वर्मा, निहाल वढ़ेरा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश माधवाल, जयदेव उनादकट, पीयूष चावला, कार्तिकेय शर्मा
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला दूसरा अनिल कुंबले, 1 मैच में झटके 11 विकेट, इस विदेशी दौरे पर करेगा डेब्यू