Mumbai Indians को हराना है तो मात्र इस 1 खिलाड़ी को कराना होगा शांत, नहीं तो अकेले जिता देगा ट्रॉफी
Published - 02 May 2025, 06:13 PM | Updated - 02 May 2025, 06:37 PM

Table of Contents
Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप किया है। पांच बार की चैंपियन टीम अपने शुरुआती मैच हार गई थी। लेकिन इसके बाद इस टीम ने जोरदार वापसी की। लगातार 5 मैच जीतकर वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और प्लेऑफ में पहुंचने से बस एक कदम दूर है। हालांकि इस टीम की नजर ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतकर पहले और दूसरे स्थान पर रहने पर होगी।
ताकि उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलें, जिस तरह से यह टीम खेल रही है उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह अपना 6वां खिताब जीतेगी। ऐसे में बाकी टीमों को मुंबई से बचकर रहना होगा। लेकिन इस टीम के पास एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो उनका मुख्य हथियार होने के साथ-साथ कमजोर कड़ी भी है। अब यह खिलाड़ी कौन है? आइये आपको बताते हैं
Mumbai Indians की जीत की सबसे बड़ी वजह है ये खिलाड़ी

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती मैच हारे थे। इस दौरान मुंबई की हार की वजह रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी रही। वो निजी स्कोर पर पवेलियन लौट रहे थे। उनके जल्दी आउट होने के बाद दूसरे बल्लेबाज पर दबाव था और टीम आसानी से लक्ष्य हासिल नहीं कर पा रही थी। लेकिन जैसे ही रोहित की फॉर्म में सुधार हुआ, मुंबई की फॉर्म में भी अच्छा बदलाव देखने को मिला। हार्दिक पांड्या की टीम ने सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज की। इस मैच में हिटमैन ने सिर्फ 18 रन बनाए। लेकिन इसके बाद उनकी फॉर्म में बड़ा उछाल देखने को मिला।
Mumbai Indians को दबाव में लाने के लिए रोहित शर्मा को आउट होना पड़ेगा
रोहित शर्मा ने इसके बाद सभी मैचों में रन बनाए। अगर उनके पिछले पांच स्कोर देखें तो वो 53, 12, 70, 76, 26 हैं। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 160 और औसत 47 रहा है। आंकड़े साफ बताते हैं कि रोहित का रन बनाना मुंबई इंडियंस के लिए कितना अहम है।
मुंबई की टीम को अगर दबाव में लाना है तो सबसे पहले हिटमैन को आउट करना होगा। हिटमैन के अलावा सूर्यकुमार यादव भी अच्छी फॉर्म में हैं। वह सीजन की शुरुआत से ही रन बना रहे हैं। वह बड़े मैच विनर हैं। मुंबई के हालिया प्रदर्शन का श्रेय भी उन्हें ही जाता है।
अब ऐसा रहा है उनका प्रदर्शन
अगर सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात करें तो 11 मैचों में उनके बल्ले से 67 की औसत और 172 की स्ट्राइक रेट से कुल 475 रन निकले हैं। इसके अलावा अगर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 32 की औसत और 155 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार अर्धशतक जड़े हैं।
ये भी पढिए : IPL 2025 प्लेऑफ के नजदीक आकर इन 2 फ्रेंचाइजियों को लगा झटका, एक साथ बाहर हुए दो खतरनाक खिलाड़ी
Tagged:
RohitSharma MumbaiIndians RajasthanRoyals