Cricket: क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. टी 20 क्रिकेट (Cricket) के आने के बाद से इस खेल की न सिर्फ लोकप्रियता बढ़ी है बल्कि इसमें बेशुमार पैसा भी आया है. यही वजह है कि क्रिकेट अब पहले से ज्यादा होने लगा है और खिलाड़ी ज्यादा खेल भी रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसे बना सकें. लेकिन ये खेल जितना शानदार है उतना ही खतरनाक भी है. अगर गेंद बल्ले की जगह शरीर के किसी अन्य भाग पर लगी तो जानलेवा हो सकती है. इतिहास में कई खिलाड़ी अपनी जान गंवा चुके हैं और ऐसी ही एक घटना फिर हुई है, जिसने लोगों का दिल दहला दिया है.
Cricket खेलने के दौरान अचानक हुई मौत
क्रिकेट (Cricket) के मैदान से एक बेहद दुखद खबर आई है. खबर मुंबई से है. मुंबई के मातुंगा के दादकर मैदान पर कुटची वीसा ओखल विकास लीजेंड कप का आयोजन हो रहा था. ये टी 20 टूर्नामेंट था और 50 साल से उपर के लोगों के लिए था. सोमवार की दोपहर एक साथ दो मैच चल रहे थे. इसी दौरान फिल्डिंग करते हुए 52 साल के जयेश सावला नाम के एक शख्स की मौत हो गई. जयेश को दूसरे मैच की गेंद सीधे कान पर आकर लगी जिससे उनकी मौत हो गई.
व्यवसायी थे जयेश सावला
जयेश सावला की मौत पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस मैदान पर क्रिकेट (Cricket) और एक साथ 2 मैच कई साल से होते रहे हैं लेकिन ऐसा हादसा यहां पहली बार हुआ है. जयेश को फिल्डिंग करते हुए पीछे से गेंद लगी और वे वहीं गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लायन ताराचंद अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक ने सावला को शाम करीब 5 बजे मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था. पुलिस ने घटना को आकस्मिक बताया है और किसी साजिश से इनकार किया है. शव परीक्षण के बाद परिवार को सौंपा दिया गया. बता दें कि जयेश सावला एक व्यवसायी थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है.
ये खिलाड़ी भी फिल्ड पर तोड़ चुके दम
क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर गेंद लगने से मौत की ये पहले घटना नहीं है. अंतराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं. भारत के रमन लांबा की मौता 23 फरवरी 1998 को फिल्डिंग के दौरान सर पर गेंद लगने से, 2006 में पाकिस्तान के क्रिकेटर वसीम राजा की फिल्ड पर हर्ट अटैक से, साउथ अफ्रीका के डैरन रेंडल की 2013 में सर पर गेंद लगने से, ऑस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज की बैटिंग के दौरान सर पर गेंद लगने से 2014 में और नामीबिया के रेमंड वैन स्कूर की 2015 में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से फिल्ड पर ही मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले फैंस के लिए आई चौंकाने वाली खबर, सिर्फ इन 2 शहरों में खेले जाएंगे मैच
ये भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा की फिर होने जा रही है टेस्ट टीम में एंट्री, इस फ्लॉप खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस