आईपीएल ऑक्शन 2023 में सभी फ्रैन्चाईजी अपने मनपसंदीदा खिलाड़ी को खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखा रही है। सभी फैन्चाईजी अपनी टीम को इस साल आईपीएल के लिए मजबूत करना चाहती है। जिस वजह से खिलाड़ियों पर मोटी रकम खर्च कर उन्हें टीम में शामिल करने के भरपूर प्रयास में लगी हुई है।
बता दे कि आईपीएल 2023 का रोमांच अगले साल मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। जिस वजह से इस महाकुंभ के शुरू होने से पहले आज यानि 23 दिसंबर 2022 को केरल के कोच्चि में मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में पिछले साल अनसॉल्ड रहे स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) की किस्मत खुल गई है। उन्हें मुंबई ने बेस प्राइज में खरीद क अपनी टीम में शामिल किया है।
Piyush Chawla को मिला खरीदार
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावल (Piyush Chawla) इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके है। लेकिन, क्रिकेट से दूर रहना उनके लिए थोड़ा मुश्किल साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले साल इस खिलाड़ी को किसी भी फ्रैन्चाईजी ने खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन, इस साल उन्होंने दोबारा से मिनि ऑक्शन में अपना नाम दिया।
जिसमें उन्होंने अपना बेस प्राइज 50 लाख का रखा। जब ऑक्शन के दौरान चावला (Piyush Chawla) का नाम आया तो किसी भी फैंन्चाईजी ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि, मुंबई ने इस खिलाड़ी की किस्मत खोल कर रख दी। मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को 50 लाख के बैस प्राइज में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
Piyush Chawla का आईपीएल करियर रिकॉर्ड
पीयूष चावला (Piyush Chawla) इससे पहले भी आईपीएल में हिस्सा ले चुके है। साल 2008 से 2021 के बीच उन्होंने 165 मुकाबले खेले है इस दौरान उन्होंने 165 मैचों में 157 विकेट चटकाए है। मुंबई को इस समय एक अनुभवी स्पिनर गेंदबाज की बहुत ज्यादा जरूरत है। साथ ही एक ऐसा बल्लेबाज भी जो निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी कर सके। ऐसे में चावला इस रोल में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते है।