3 हफ्ते में बदली 3 टीमें, अब वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा का हथियार बनेगा ये खिलाड़ी, अपने दम पर भारत को बनाएगा चैंपियन

Published - 10 Aug 2023, 08:11 AM

3 हफ्ते में बदली 3 टीमें, अब वर्ल्ड कप 2023 में Rohit Sharma का हथियार बनेगा ये खिलाड़ी, अपने दम पर भ...

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो अपने दम पर भारत को विश्व चैंपियन बना सकता है। भारतीय टीम (Team India) इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। 13 अगस्त तक दोनों टीम के बीच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। जहां विंडीज दौरा कुछ खिलाड़ियों के लिए बुरे सपने जैसा साबित हुआ, वहीं कुछ ऐसे भी थे जो इस दौरान चमके।

इसी बीच 29 साल के एक खिलाड़ी के लिए ये दौरा उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इस खिलाड़ी ने तीन हफ्तों में तीन फॉर्मेट में डेब्यू किया और प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया। इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा से साबित कर दिया है कि वह अपने दम पर विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चैंपियन बना सकता है।

Rohit Sharma का सबसे बड़ा हथियार बनेगा ये खिलाड़ी

taem india

भारत का ये खतरनाक गेंदबाज जब क्रीज पर उतरता है तो अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस करके रख देता है। आईपीएल 2023 के दौरान से ही भारतीय चयनकर्ताओं की नज़र इस खिलाड़ी पर जमी हुई है। इस 29 वर्षीय मुकेश कुमार की धमाकेदार गेंदबाजी देखने के बाद से ही सिलेक्टर्स इसको टीम (Team India) में जगह देने के लिए मजबूर हो गए।

इस गेंदबाज को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि जब भी ये क्रिकेटर गेंदबाजी करता है तो उसकी बैटिंग से विपक्षी टीम के बल्लेबाज भी थर-थर कांपते हैं। भारत का ये खतरनाक गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि मुकेश कुमार हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

तीन हफ्तों में बदली टीम

Team India

मुकेश कुमार ने तीन हफ्तों के अंदर भारत के लिए तीनों प्रारूप में डेब्यू किया है। आईपीएल 2023 में दमदार गेंदबाजी दिखाने के बाद ही उनकी टीम (Team India) में एंट्री हुई और फिर कप्तान ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर पदार्पण करने का मौका दिया। हालांकि, उन्होंने इस अवसर का फायदा उठाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी और अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। अपने इसी प्रदर्शन के दम पर मुकेश कुमार ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन का दावा ठोका है।

Team India के लिए हो सकते हैं एक्स-फैक्टर साबित

Team India

मुकेश कुमार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान जैसे गेंदबाजों की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। अगर वह टीम (Team India) में शामिल हो जाते हैं तो इससे भारत को काफी फायदा मिलेगा। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर वह टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।

इसके अलावा भारतीय पिचों पर मुकेश कुमार हमेशा अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए दिखाई दिए हैं और इसलिए वह टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। बता दें कि मुकेश कुमार ने तीन वनडे में चार विकेट, एक टेस्ट में दो विकेट और तीन टी20 में दो विकेट ली है। इसके अलावा 40 फर्स्ट क्लास, 27 लिस्ट ए और 36 टी20 में उनके नाम क्रमशः 151 विकेट, 30 विकेट और 34 विकेट दर्ज़ है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

IND vs WI indian cricket team Mukesh Kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.