Mukesh Kumar: भारत ए टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ मैकाय में दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। इस मैच की पहली पारी में पिछड़ने के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने वापसी की। टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अपनी गेंदबाजी से कंगारू टीम की धज्जियां उड़ा दी और आधी से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
यह भी पढ़ेंः IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका, अब हुआ फ्लॉप तो हमेशा के लिए बाहर होना तय
Mukesh Kumar ने चटकाए 6 विकेट
इंडिया ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पांच गेंदबाजों के साथ इस मैच में गेंदबाजी की। इन गेंदबाजों में मुकेश कुमार सबसे ज्यादा असरदार साबित हुए। मुकेश ने 18.4 ओवरों की गेंदबाजी में 46 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने सैम कोनस्टास, ब्यू बेवस्टर, कूपर कोनोली, जोश फिलिप, टॉड मर्फी और ब्रैंडन डोगेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मुकेश के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने भी पहली पारी में 3 विकेट हासिल किए और इस मुकाबले में अपनी टीम की वापसी कराई।
107 रनों पर सिमट गई थी इंडिया ए
ऑस्ट्रेलिया ए की पारी से पहले गुरुवार को मैच के पहले दिन इंडिया ए के बल्लेबाजों कंगारू गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए थे। पूरी टीम 47.4 ओवर ही खेल पाई और 107 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के केवल 3 बल्लेबाज की दहाई का आंकड़ा छू पाए।
देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। उनके अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने भी 23 रन ठोके। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किए गए अभिमन्यु ईश्वर ने 7 रन ही बनाए, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी बिना खाता खोली ही पवेलियन लौट गए।
कैसा रहा अब तक के मैच का हाल?
मकाय के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के ब्रैंडन डोगेट ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। सैम कोनस्टास शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
उसके बाद कुछ बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए। मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदहबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ए पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए, इंडिया ए पर 88 रनों की बढ़त हासिल कर सका।
यह भी पढ़ेंः IPL 2025 से पहले Delhi Capitals ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, ऋषभ पंत हुए बाहर, ये 4 खिलाड़ी हुए रिटेन