Mukesh Kumar: रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और बंगाल की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन की दमदार बल्लेबाजी के बाद मुकेश कुमार की तूफानी गेंदबाजी भी देखने को मिली, जो जबरदस्त फॉर्म में हैं. अपनी स्विंग से सबको हैरान करने वाले मुकेश ने अपनी पिछली फॉर्म को जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ विकेट चटकाए हैं. इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है.
Mukesh Kumar ने लिए 6 विकेट
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 4 मेडन ओवर डालने के साथ ही 2 की इकॉनमी से 4 विकेट चटकाए. दूसरी पारी में भी खबर लिखे जाने तक मुकेश ने 2 विकेट चटकाए हैं. यानी अब तक उन्होंने 6 विकेट लिए हैं.इससे पहले मुकेश ने 2024 दलीप ट्रॉफी में 15 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था.फिर ईरानी कप में भी उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए पांच विकेट लिए थे. आंकड़े चौकाने वाले हैं. आकड़ों से पता चलता है कि बिहार के गोपालगंज से आने वाला यह गेंदबाज कितनी खतरनाक फॉर्म में है.
खतरनाक फॉर्म का मिल सकता है फायदा
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की इस खतरनाक फॉर्म का फायदा टीम इंडिया में वापसी से मिल सकता है. मालूम हो कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.पहला मैच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.लेकिन बीसीसीआई ने बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान नहीं किया है. बाकी बचे दो मैचों में रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को तरजीह मिल सकती है.
मुकेश कुमार का प्रदर्शन भारत के लिए अच्छा रहा
मुकेश Mukesh Kumar) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में उन्हें नजरअंदाज किया गया था. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. अगर भारत के लिए उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टेस्ट मैचों में 7 विकेट लिए हैं। वनडे मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं.टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 20 विकेट लिए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए थे.