Mukesh Kumar: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. BCCI ने आखिरी 3 मैचों के लिए नई टीम का ऐलान किया था. जिसमें शुरूआती 2 मुकाबलों में खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिसमें बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का भी नाम शामिल है. टीम से बाहर किए जाने के बाद मुकेश अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ 10 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
बंगाल के खिलाफ Mukesh Kumar ने झटके 10 विकेट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से क्रिकेट खेल रहे हैं. बंगाल और बिहार के बीच खेले गए मुकाबले में मुकेश की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला. उन्होंने पहली पारी में 14 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. जबकि दूसरी पारी में पंजा खोलते हुए 6 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट अपने नाम किए. जिसकी वजह से मुकेश की टीम ने बिहार को 204 रनों से हार हराने में सफल रही.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिला था मौका
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. उस सीरीज में मुकेश ने काफी प्रभावित किया. जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट के लिए सिलेक्शन हुआ. उन्हें शुरूआती 2 टेस्ट में मौका मिला. कप्तान रोहित शर्मा ने मुकेश को विशाखपट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल किया.
लेकिन, मुकेश उस मैच में गेंदबाजी करते हुए बेरंग नजर आए. इंग्लिश बल्लेबाजों ने उन्हें टारगेट किया और तेजी से रन बटौरने शुरु कर दिए. जिसकी वजह से कप्तान ने उनसे गेंदबाजी करना उचित नहीं समझा. जिसका नतीजा यह रहा कि चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट से बाहर कर दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरा टेस्ट खत्म होते ही संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो पहले ही पकड़ चुका है दूसरी नौकरी