these-3-players-of-team-india-can-retire-from-international-cricket-after-ind-vs-eng-3rd-test-match
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

IND vs ENG: राजकोट में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने चौथे दिन टी ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान पर 556 रन का स्कोर देते हुए दूसरी पारी घोषित कर दी है. फिलहाल अभी डेढ दिन का खेल और बाकी है. भारत चाहेगा दूसरे सेशन और तीसरे सेशन तक इंग्लैंड को कुछ बड़े झटके दे. ताकि 5वें दिन इंग्लिश टीम को ऑल आउट किया जा सके. वहीं इस टेस्ट के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे 3 प्लेयर्स संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आइए जानते हैं उस क्रिकेटर्स के बारे में…

1. दिनेश कार्तिक

IND vs ENG: तीसरा टेस्ट खत्म होते ही संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो पहले ही पकड़ चुका है दूसरी नौकरी
Dinesh Karthik can retire from international cricket after IND vs ENG third.

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए साल 2022 में आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20I खेला था. तब से डीके भारतीय ड्रेसिंग रूप का हिस्सा नहीं बन सके. 37वर्षीय खिलाड़ी को पहले इस बात का आभास हो चुका है कि उन्हें अब मौके नहीं मिलने वाले हैं. कार्तिक कभी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

कार्तिक ने क्रिकेट छोड़ कॉमेंट्री में मैदान के बाहर मौर्चा संभाल लिया. कार्तिक को अब कॉमेंट्री करते हुए देखा जाता है. बता दें कि दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20I खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार टेस्ट 1025, वनडे 1753 और टी20I में 686 रन बनाए है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...