पैसों की कंगाली की वजह से बल्लेबाज से गेंदबाज बना ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में डेब्यू के लिए करने पड़े ऐसे काम

Published - 26 Nov 2023, 10:06 AM

Mukesh Kumar himself revealed that he turned from batsman to bowler due to lack of money

Team India: वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच भारत जीत चुका है. अब इस सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 26 नवंबर को ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने कुछ ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसके बारे में सुनने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे. बल्लेबाज से कैसे बना ये खिलाड़ी गेंदबाज, आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए...

बल्लेबाज से Team India के लिए बन गया तेज गेंदबाज

mukesh kumar t20

दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बात की. इस दौरान उन्हें अपने पुराने दिनों का संघर्ष याद आया. उन्होंने बताया कि कैसे पैसों की वजह से उन्हें बैटिंग छोड़कर बॉलिंग अपनानी पड़ी. उन्होंने बताया कि पैसे की कमी के कारण वह क्रिकेट किट नहीं खरीद सके.

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने सफर के बारे में बताया है. उन्होंने कहा -

"मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि मैं अपने लिए क्रिकेट किट खरीद सकूं. मैं भी अपने शुरुआती दिनों में बल्लेबाजी करता था, लेकिन पैसे की कमी के कारण मेरा सारा ध्यान गेंदबाजी पर ही केंद्रित था. यहां तक का सफर काफी मुश्किलों से भरा रहा."

पहले मैच में मुकेश ने शानदार प्रदर्शन से जीता था दिल

Mukesh Kumar

आपको बता दें कि मुकेश कुमार ने पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 208 रन बनाए. इस मैच में भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. लेकिन मुकेश ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. भारत के लिए 20वां ओवर मुकेश ने डाला. इस ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सिर्फ 5 रन ही बना सके. मुकेश कुमार ने अपनी यॉर्कर और धीमी गेंद से प्रभावित किया. मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 29 रन दिये.

मुकेश कुमार का ऐसा रहा है अब तक का करियर

इसके अलावा बिहार के इस लाल के ओवरऑल करियर की बात करें तो मुकेश कुमार के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 1 टेस्ट मैच के अलावा 3 वनडे और 6 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. मुकेश कुमार ने टेस्ट मैच, वनडे और टी20 फॉर्मेट में क्रमश: 2, 4 और 3 विकेट लिए हैं. इसके अलावा मुकेश कुमार ने आईपीएल के 10 मैच खेले हैं. इन 10 आईपीएल मैचों में मुकेश कुमार ने 7 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. मुकेश कुमार भारतीय टीम (Team India) के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, बंगाल, इंडिया-ए, रेस्ट ऑफ इंडिया और ईस्ट जोन के लिए खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अब मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं रहे रोहित शर्मा, ईशान-सूर्यकुमार नहीं बल्कि इस दिग्गज को सौंपी गई MI की कमान

Tagged:

ind vs aus team india india vs australia Mukesh Kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.