VIDEO: पिता ने ऑटो चलाकर बनाया क्रिकेटर, तो डेब्यू होते ही भावुक हुए मुकेश कुमार, मां से फोन पर बात करते हुए फूट-फूट कर रोए

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO: पिता ने ऑटो चलाकर बनाया क्रिकेटर, तो डेब्यू होते ही भावुक हुए Mukesh Kumar, मां से फोन पर बात करते हुए फूट-फूट कर रोए

Mukesh Kumar:  भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के प्रतिभाशाली गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को डेब्यू का मौका मिला. अपने डेब्यू के बाद से ही ये गेंदबाज काफी इमोशनल नजर आया. इस दौरान 29 साल के इस खिलाड़ी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुकेश कुमार अपनी मां से टीम इंडिया में डेब्यू को लेकर बात कर रहे है.

बीसीसीआई ने शेयर किया Mukesh Kumar का वीडियो

VIDEO: टीम इंडिया की कैप मिलते ही रो पड़े Mukesh Kumar, तो रोहित-विराट ने बड़ा दिल दिखाकर लगा लिया गले Mukesh Kumar

दरसअल मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के डेब्यू के बाद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मुकेश कुमार अपने टेस्ट डेब्यू के तुरंत बाद अपनी मां को फोन करते हैं. साथ में वह अपनी मां को अपने डेब्यू के बारे में बताते हैं. इस दौरान वह काफी इमोशनल नजर आय . बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.

यहां वीडियो देखें

मां ने मुकेश को आशीर्वाद दिया

मां की दुआ लाई रंग, पिता ने ऑटो चलाकर बेटे का सपना किया पूरा, Mukesh Kumar ने ऐसे तय किया टीम इंडिया का सफर... Mukesh Kumar

वीडियो में देखा जा सकता है. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) अपनी मां से फोन पर कहते हैं कि आपने इतने सालों तक मेरी पूजा की और मेरे लिए मेहनत की. इसका फल मुझे मिला और देश के लिए खेलने का मौका मिला, जिसके बाद मां कहती हैं कि मैं बहुत खुश हूं. फिर मां भोजपुरी में कहती हैं, इसी तरह तुम आगे बढ़ोगे, हमारा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है. मां से बात करने के बाद मुकेश उन्हें हिंदी में बताते हैं कि मां ने उनसे क्या कहा था. मुकेश ने बताया कि मां से बात करते वक्त उनके हाथ कांपने लगे थे. उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह अपनी ख़ुशी कैसे व्यक्त करे

Mukesh Kumar की टीम इंडिया तक पहुंचना आसान नहीं है

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के लिए टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा. बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले मुकेश को टीम इंडिया तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. ऑटो चालक पिता काफी संघर्ष के बाद मुकेश को यहां लेकर आए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था.

उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने करोड़ों रुपये देकर खरीदा था. मुकेश ने आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली के लिए कुल 10 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी कुमार ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

ये भी पढ़ें : हेडकोच से बगावत पर उतरा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिनाने लगा बिना कोच के खेलने के फायदे, बातों में कितना दम!

team india Mukesh Kumar West Indies vs India