जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज़ में जीत का परचम लहराया है। 23 अगस्त को तीसरा मुकाबला रद्द हो जाने के बाद भारत ने 2-0 से श्रृंखला पर कब्जा कर लिया है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार नज़र आया। लेकिन इस दौरान उन्होंने (Jasprit Bumrah) एक खिलाड़ी को मौका न देकर उनका करियर दांव पर लगा दिया है। या यूं कहें कि अब शायद ही ये 29 साल का भारतीय क्रिकेटर टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में नजर आए। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।
Jasprit Bumrah ने दांव पर लगाया इस खिलाड़ी का करियर!
आयरलैंड दौरे से पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडिज़ का दौरा किया था, जिसमें 29 वर्षीय गेंदबाज़ मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला। विंडीज़ टीम के खिलाफ़ उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पर्दापण किया। यहां उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया, जिसके चलते उन्हें आयरलैंड के लिए चुना गया।
लेकिन आयरिश टीम के खिलाफ उन्हें एक भी मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया। शुरुआती दो मुकाबलों में वह बेंच पर बैठे रहे। कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऐसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जो टीम के लिए महंगे साबित हुए. लेकिन मुकेश कुमार पूरी सीरीज़ नज़रअंदाज़ हुए।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ किया था डेब्यू
वेस्टइंडीज़ के साथ खेली गई वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज़ में उन्हें अपने आपको साबित करने का मौका मिला था। इसका उन्होंने भपुर फायदा उठाया एर और टीम में एंट्री के लिए दावेदारी ठोंकी। लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की नाइंसाफी की वजह से उनका क्रिकेट करियर शुरू होते ही खत्म होता नज़र आ रहा है।
एक टेस्ट मैच में उन्होंने दस मेडन ओवर डालते हुए दो सफलताएं हासिल की। वनडे क्रिकेट के तीन मैच में उनके नाम चार विकेट दर्ज़ है। हालांकि, टी20 क्रिकेट की पांच विकेट में वह एक भी विकेट नहीं निकाल सके। वहीं, मुकेश कुमार को एशिया कप 2023 के लिए भी नहीं चुना गया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर