धोनी को मेरी काबिलियत पर...' Mukesh Choudhary ने कप्तान को लेकर किया बड़ा खुलासा

Published - 03 May 2022, 02:51 PM

Mukesh Choudhary said MS Dhoni trusts my abilities

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस साल आईपीएल 2022 टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने एमएस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पिछले मैच से एक दिन पहले ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दोबारा से कप्तानी सौंपी गई थी. इससे पहले सीजन के आगाज से पहले रविंद्र जडेजा के हाथों में टीम की मेजबानी सौंपी गई थी. उनकी कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लेकिन, रविवार को धोनी के कप्तानी में चेन्नई ने जीत के साथ आगाज किया है. इस मैच में मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) का प्रदर्शन कमाल का रहा था.

हर रोज मेरा मार्गदर्शन करते हैं-Mukesh Choudhary

 Mukesh Choudhary on MS Dhoni

दरअसल युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जबरदस्त कमबैक किया था और अपनी टीम को तीसरी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस मुकाबले में उन्हें कप्तान एमएस धोनी से डांट भी खानी पड़ी थी. लेकिन, उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए मुकेश चौधरी ने कहा,

"एमएस धोनी को मेरी क्षमताओं पर भरोसा है. हर रोज मेरा मार्गदर्शन करते हैं. वह टीम के किसी भी खिलाड़ी पर दबाव नहीं बनने देते. मैं एमएस धोनी का बहुत आभारी हूं. साल 2011 विश्व कप ने मुझे बहुत प्रेरित किया था. मैंने इस बारे में धोनी सर से बात भी की है."

युवाओं के टैलेंट पर भरोसा करते हैं धोनी

 MS Dhoni

बता दें कि एमएस धोनी हमेशा से ही युवाओं के लिए मार्गदर्शक रहे हैं. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में डेब्यू मिलने के बाद हर खिलाड़ी उनसे मिलने और बात करने की तमन्ना रखता है और मुकेश चौधरी का तो सौभाग्य है कि उन्हें इस दिग्गज की कप्तानी में खेलने का मौका मिला है. खास बात ये है कि धोनी अपने प्लेयर्स पर यकीन करते हैं और उनके टैलेंट को उन्हें निखारने में भी मदद करते हैं.

मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में उन्होंने उस वक्त टीम की मैच में वापसी कराई थी जब लगा हाथ से मुकाबला निकल गया. लेकिन, छठे ओवर में वो धोनी की उम्मीदों पर खरे उतरे और बैक टू बैक दो विकेट दिलवाए. इसके बाद तो एसआरएस इस नुकसान से अंत तक नहीं उबर सकी और मैच को गंवा दिया.

Tagged:

IPL 2022 MS Dhoni Mukesh Choudhary