CSK vs RCB Match Preview, playing XI, Pitch,weather, Head to head 49 IPL 2022
CSK vs RCB Match Preview, playing XI, Pitch,weather, Head to head 49 IPL 2022

CSK vs RCB: आईपीएल 2022 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच बुद्धवार को खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार सभी को होगा. इस सीजन में ये दूसरी बार है जब दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. इससे पहले सीएसके के हाथों आरसीबी को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. आईपीएल की ये दो आइकोनिक टीमें जब आमने-सामने होती हैं तो रोमांच सातवें आसमान पर होता है. हर साल क्रिकेट प्रेमियों को इन दोनों टीमों के मुकाबले का इंतजार बेताबी से रहता है.

4 मई को पुणे, महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) का इस सीजन में भले ही प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. लेकिन, पिछले ही मुकाबले में हैदराबाद को शिकस्त देकर कमबैक किया था. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पिछले तीन मुकाबले हारकर आ रही है. दोनों ही टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है. ऐसे में अब जब इन दोनों टीमों के बीच 2 अंकों की जंग होगी तो नजारा देखने लायक होगा. लेकिन, CSK vs RCB के बीच होने वाले इस मैच से पहले अक नजर डालते हैं इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी पर….

प्लेऑफ में एक और कदम आगे बढ़ाने के लिए आरसीबी के खिलाफ उतरेगी सीएसके

 Chennai Super Kings

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) ने इतिहास की सबसे खराब शुरुआत की है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था जब चेन्नई ने किसी भी सीजन में शुरुआती 4 मैच गंवा दिए हों. लेकिन मौजूदा सीजन में चेन्नई ने इस मामले में तो अलग ही झंडे गाड़ दिए हैं. रविंद्र जडेजा की कप्तानी में सीएसके बेरंग नजर आई. लेकिन, एक बार फिर एमएस धोनी को इस टीम की कमान सौंपी जा चुकी है और पहले ही कप्तानी मैच में सीएसके ने जीत दर्ज की है.

इस साल टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी तो रही ही है साथ ही बल्लेबाजी भी हार की उतनी ही बड़ी जिम्मेदार रही है. लेकिन, मुकेश चौधरी के शानदार प्रदर्शन से सीएसके की किस्मत बदलती हुई नजर आ रही है. वहीं पिछले मैच में गायकवाड़ भी लय और लेंथ में नजर आए थे. उनका साथ डेवोन कॉनवे ने बखूबी निभाया था. अगर आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहा और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) अपने बाकी बचे सभी जीत लेती है तो प्लेऑफ में उसके रास्ते पक्के हो जाएंगे. इसके लिए टीम को हर क्षेत्र में शानदार काम करना होगा.

2 अंक के लिए सीएसके खिलाफ उतरेगी आरसीबी

Royal challengers bangalore

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के लिए आईपीएल 2022 की शुरूआत भले ही अच्छी हुई थी. लेकिन, अब जब इस लीग के लगभग आधे से ज्यादा मुकाबले संपन्न हो चुके हैं तो पूरी टीम जीत के रास्ते से भटक गई है. जिस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के साथ आगाज किया था ऐसा लगा था कि इसे हराना किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. लेकिन, अब सभी संभावनाओं पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है. पिछले मैच में विराट कोहली की शानदार फॉर्म देखने को मिली थी. रजत पाटीदार ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था.

लेकिन, दिनेश कार्तिक का बल्ला पिछले तीन मैचों में शांत रहा है और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ तौर पर देखने को मिला है. वहीं गेंदबाजी में भी कुछ खास दम नजर नहीं आ रहा है. इसलिए लगातार आरसीबी (CSK vs RCB) को हार का सामना करना पड़ रहा है. प्लेऑफ में अगर बैंगलोर को जगह बनानी है तो उसे किसी भी तरह से सीएसके की जीत का रोड़ा बनना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसका अंजाम किस तरह से बैंगलोर पर भारी पड़ेगा. इसका अंदाजा तो उसे खुद भी होगा. हालांकि दोनों ही टीमों के लिए ये जीत आसान नहीं होना वाली है.

CSK vs RCB मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Mumbai Pune Wather Report
PC- Google

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच 4 मई को होने वाली जंग बेहद रोमांचक होने वाली है. शाम के समय होने वाले इस मैच में मौसम की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. जिसके बारे में आप भी जानने के लिए बेहद एक्साइटेड होंगे, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है और बारिश की किसी भी तरह की कोई गुंजाइश नहीं है.

हालांकि गर्मी से खिलाड़ियों का हाल काफी बुरा होने वाला है. क्योंकि महाराष्ट्र में गर्मी अब विकराल रूप ले चुकी है. मौसम की बात करें तो बुद्धवार को यहां का तापमान 39 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि ह्यूमिडिटी 32 प्रतिशत होगी. यानी CSK vs RCB के बीच मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होने वाली है. लेकिन, इस बीच खिलाड़ियों को चिलचिलाती धूप का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

CSK vs RCB मैच में किसका साथ देगी एमसीए स्टेडियम की पिच

Pune MCA Cricket stadium Pitch Report

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान में पेसरों के लिए पर्याप्त उछाल और कैरी होगा. जबकि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी. सतह पर तेज गेंदबाजों के लिए अतिरिक्त उछाल और कैरी उन्हें जल्दी विकेट दिला सकते हैं. लेकिन पुणे के स्टेडियम की बाउंड्री अन्य स्टेडियम के मुकाबले बड़ी है, जिसके चलते बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने में अधिक बल प्रयोग करना होगा.

शुरुआत में सलामी बल्लेबाज नई गेंद से अगर संभलकर बल्लेबाजी करते हैं तो अंत के ओवर में गेंदबाजों की खूब पिटाई की जा सकती है. क्योंकि उमस के कारण MCA की आउट फील्ड में ओस आने का भी अनुमान है. इसलिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को कम से कम 180+ के स्कोर को लक्षित करना होगा ताकि स्कोर को बचाया जा सके.

CSK vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड

csk vs rcb head to head

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच की राइवलरी आईपीएल के पहले सीजन से ही चलती आ रही है. टूर्नामेंट की ये 2 सबसे बड़ी टीम जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती है तो खिलाड़ियों के साथ ही फैंस के बीच भी इस मुकाबले का जुनून सिर चढ़ कर बोलता है. पिछले साल तक धोनी के खिलाफ कप्तान के तौर पर निराट कोहली उतरते थे. लेकिन, इस सीजन में इस बार धोनी का सामना उन्हीं की टीम के पुराने खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस से होगा. इसलिए ये मैच और भी ज्यादा रोमांचक होना वाला है.

अगर बात की जाए चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के हेड टू हेड मुकाबलों की तो सीएसके काफी आगे नजर आती है. आईपीएल में अब तक दोनों का आमना-सामना 30 बार हुआ है. इनमें 20 बार चेन्नई की टीम ने जीत हासिल की है. वहीं सिर्फ 9 बार बैंगलोर को विजय मिली है. यानी कि हेड टू हेड के मुताबिक बुद्धवार को होने वाले मैच में भी सीएसके का पलड़ा भारी रहेगा. अब देखना दिलचस्प ये होगा कि 12 अप्रैल की हार का बदला आरसीबी चेन्नई से ले पाती है या फिर से उसे मुंह की खानी पड़ेगी.

कब, कहां और कैसे देखें CSK vs RCB मैच

CSK vs RCB Live Match Star sports- disney plus hotstar

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच आईपीएल 2022 का इस सीजन का 49वां मुकाबला कब, कहां और कैसे देखेंगे इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे तो इस बारे में आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. दरअसल इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही आईपीएल 2022 मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है.

पुणे, महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को आप आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में आप इस मुकाबले का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी आप मैच का सब्सक्रिप्शन हासिल कर मुकाबले को देख सकते हैं. इसके अलावा जियो यूजर्स जियो टीवी पर इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. CSK vs RCB के बीच होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 7:30 बजे से शुरू होगा.

CSK vs RCB मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

 CSK vs RCB Predicted Playing XI

CSK Predicted Playing XI: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना.

RCB Predicted Playing XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.