VIDEO: 6,6,6,4,4,4... 9वें नंबर के बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, ठोक डाली ODI की सबसे तेज फिफ्टी

Published - 27 Aug 2023, 10:46 AM

Mujeeb-ur-Rahman: 9वें नंबर के बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, ठोक डाली ODI की सब...

26 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में मुजीब-उर-रहमान (Mujeeb-ur-Rahman) ने धमाकेदार प्रदर्शन कर महफ़िल लूट ली। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उनकी ये पारी भले ही अफगानिस्तान को जीत नहीं दिला सकी। लेकिन निचले क्रम में अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने अफ़गान टीम के लिए इतिहास रच दिया है। 26 गेंदों पर पचास रन पूरे कर मुजीब-उर-रहमान (Mujeeb-ur-Rahman) ने धाकड़ खिलाड़ी राशिद खान का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।

Mujeeb-ur-Rahman ने अर्धशतक जड़ रचा इतिहास

Mujeeb-ur-Rahman

26 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान ने 268 रन का स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान का शीर्ष और मध्य क्रम बुरी तरह से फ्लॉप हुआ। कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। हालांकि, नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए मुजीब-उर-रहमान ने अर्धशतकीय पारी खेल मोर्चा संभाला। उन्होंने 37 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। इसी के साथ मुजीब उर रहमान (Mujeeb-ur-Rahman) ने इतिहास भी रच दिया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़

Mujeeb-ur-Rahman ने खेली दमदार पारी

pak vs afg

दरअसल, मुजीब उर रहमान (Mujeeb-ur-Rahman) ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से पचास रन जड़ दिए। इसी के साथ उन्होंने (Mujeeb-ur-Rahman) राशिद खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वह अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले राशिद खान ने 27 गेंदों पर ये कारनामा किया था।

वहीं, मोहम्मद नबी 28 गेंदों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसी के साथ बता दें कि अफगानिस्तान 48.4 ओवर मे 209 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते उसको 59 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा। इस सीरीज को 3-0 से जीत पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग की पहली टीम बन गई है। अब पाकिस्तान टीम 30 अगस्त से एशिया कप 2023 खेलते हुए नजर आएगी।

यहां देखिए वीडियो:

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

pak vs AFG PAK vs AFG 2023 Mujeeb Ur Rahman
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर