World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. जैसे जैसे विश्व नजदीक आता जा रहा है इसको लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. कई पूर्व खिलाड़ियों ने संभावित सेमीफाइनलिस्ट और फाइनलिस्ट के नाम बताए हैं. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से लेकर कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने विश्व कप (World Cup 2023) में अपनी संभावित टीम का ऐलान भी किया है.
इसी कड़ी में पूर्व मुख्य चयनकर्ता और हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े एमएसके प्रसाद (M S K Prasad) ने भी विश्व कप 2023 के लिए अपनी टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया है. आईए देखते उनकी 16 सदस्यीय टीम में कौन कौन खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे हैं.
इन बल्लेबाजों को मौका
एमएसके प्रसाद ने विश्व कप (World Cup 2023) के लिए चुनी अपनी टीम में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को रखा है संभवत: ये दोनों ही पारी की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा उनकी टीम में बतौर बल्लेबाज विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं के एल राहुल और ईशान किशन.
तीन ऑलराउंडर्स को मौका
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की अपनी टीम में एमएसके प्रसाद ने भारत के तीन टॉप ऑलराउंडर्स को जगह दी है. ये ऑलराउंडर्स हैं हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल. ये तीनों ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगभग हर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ की टीम में शामिल हैं. इसकी वजह इन खिलाड़ियों की गेंद और बल्ले से मैच भारत के पक्ष में करने की क्षमता है.
गेंदबाजों के चयन में किया हैरान
एमएसके प्रसाद ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी टीम में गेंदबाजों के चयन से हैरान किया है. तेज गेंदबाजों के रुप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का चयन हुआ है जिसपर हैरानी नहीं है. लेकिन स्पिनर के रुप में उन्होंने आर अश्विन, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल तीनों को रख हैरान किया. अश्विन और चहल को विश्व कप की टीम से बाहर माना जा रहा है लेकिन पूर्व चयनकर्ता ने अश्विन के अनुभव के अनुभव के साथ चहल की काबिलियत पर भरोसा किया है और उन्हें अपनी टीम में जगह दी है.
विश्व कप 2023 के लिए एम एस के प्रसाद की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
MSK Prasad picks his Indian squad for World Cup on Star Sports. pic.twitter.com/DyzJWOj5rd
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 25, 2023