MS Dhoni: कई कप्तान आएंगे और कई जाएंगे, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में एमएस धोनी की जगह कोई नहीं ले पाएगा। वह एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को तीन बार आईसीसी ट्रॉफी जिताई है। माही भारत को 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया चुके है। अब एमएस धोनी (MS Dhoni) एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल दिलाएंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ ने MS Dhoni की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला
दरअसल, इस साल एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई, जो एमएस धोनी (MS Dhoni) के कट्टर शिष्य हैं। आपको बता दें कि ऋतुराज ने एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी क्रिकेट खेला है। उन्हीं की कप्तानी में रहकर ऋतुराज ने कप्तानी के सारे गुण सीखे। साथ ही ऋतुराज माही की तरह कठिन परिस्थितियों में भी अपना आपा नहीं खोते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ का करियर
ऐसे में कहा जा सकता है कि ऋतुराज गायकवाड़ एमएस धोनी (MS Dhoni) से सीख लेकर एशियन गेम्स में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल दिलाएंगे। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में सिर्फ एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि वह कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए। पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के एक मैच में उन्हें मौका दिया गया था। तब लखनऊ में वह सिर्फ 19 रन ही बना सके थे। टी20 इंटरनेशनल करियर में ऋतुराज ने 8 पारियों में 135 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया।
एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर)।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन