'कभी हां, कभी ना..', पिछले 4 साल में रिटायरमेंट पर MS Dhoni ने दिए ऐसे जवाब, अगले सीजन में फिर खेलेंगे IPL

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Last year 4 years MS Dhoni is playing IPL saying yes-no

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का शुक्रवार (20 मई) को ही IPL 2022 सीजन में सफर खत्म हो गया है. आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में सीएसके का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से हुआ था. इस मैच में चेन्नई को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस सीजन में भले ही चेन्नई का सफर जल्दी खत्म हो गया है. लेकिन, माही के फैंस के लिए एक गुड न्यू आई है. जो MS Dhoni के आईपीएल करियर से जुड़ी है, जिसे लेकर खुद कप्तान जानकारी दी है.

4 सालों में हां-ना हां-ना कहते हुए अब तक खेलते रहे हैं कैप्टन कूल

 Last 4 years MS Dhoni is playing IPL saying yes-no

दरअसल आईपीएल 2022 के अगले सीजन में एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर मैदान पर दिखाई देंगे. जी हां उन्हें आप सीएसके की कप्तानी के तौर पर देखेंगे. क्योंकि यह बात खुद अंतिम मैच के बाद माही ने कही है. इस साल कैप्टन कूल 7 जुलाई को पूरे 40 साल के हो जाएंगे. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास लेने की घोषणा की थी. उस दौरान उनकी उम्र 38 साल थी.

इससे ठीक एक साल पहले यानी 2019 में आईपीएल सीजन से ही हर बार एमएस धोनी से एक सवाल जो हमेशा किया जाता रहा है वो ये है कि क्या वो अगले आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे? अगर खेलेंगे भी तो कौन सी टीम के साथ? इन सभी सवालों पर 'कभी हां, कभी ना' में जवाब देने के बाद भी वो पिछले 4 सीजन से लगातार खेल रहे हैं.

2019 से जब-जब पूछा गया अगले सीजन का हाल तो माही ने दिया ऐसा जवाब

MS Dhoni on his Captainvy

2019 में जब माही से सवाल किया गया कि क्या वह अगले सीजन में आईपीएल खेलते दिखेंगे? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था- 'जी हां, उम्मीद तो है'. आईपीएल 2020 में पहली बार ऐसा हुआ था जब चेन्नई आईपीएल इतिहास में प्लेऑफ का हिस्सा नहीं बन सकी थी. उस वक्त एमएस धोनी (MS Dhoni) से जब ये पूछा गया था कि क्या यह उनका लीग में आखिरी मैच है? उस वक्त जवाब में उन्होंने कहा था- बिल्कुल नहीं.

इसके बाद पिछले साल आईपीएल 2021 की बात करें तो इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने जबरदस्त अंदाज में कमबैक किया था और धोनी की कप्तानी में चेन्नई चौथी बार इस टाइटल को अपने नाम करने में कामयाब रही थी. उस वक्त फाइनल मैच के बाद जब प्रजेंटेशन पर हर्षा भोगले ने उनसे पूछा था कि क्या आप अगले साल भी खेलते दिखाई देंगे? इस पर माही ने कहा था- 'अभी मैंने कुछ छोड़ा नहीं है'.

अगले सीजन में खेलने के लिए धोनी ने भरी हामी

 MS Dhoni will play next IPL season

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन की बात करें तो यह चेन्नई के लिए बेहद खराब सीजन रहा है. इसमें कप्तानी से लेकर खिलाड़ियों के बीच तनाव जैसी स्थिति भी देखने को मिली. यह दूसरा सीजन सीएसके के इतिहास का रहा जब वो प्लेऑफ तक का सफर नहीं कर सकी. 20 मई को इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेलने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी खबर आई.

हालांकि शनिवार को हुई टॉस प्रक्रिया के दौरान इयान बिशप ने जब एमएस धोनी से ये सवाल किया कि, क्या वह अगले साल खेलेंगे? इस पर धोनी ने कहा, 'बिल्कुल, CSK फैन्स और चेपक के दर्शकों को धन्यवाद नहीं कहना ठीक नहीं होगा.' यानी कि इस बयान से एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि माही बिना मैदान से फैंस को विदा कहे आईपीएल से संन्यास नहीं लेगें.

MS Dhoni IPL 2023