MS Dhoni: आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारी में जुट चुकी हैं. आगामी सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. हाल ही में सभी 10 फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ मीटिंग भी की थी. अब आगामी सीज़न से पहले सीएसके 6 खिलाड़ियों को को रिटेन कर सकती है. ऐसे में एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर आईपीएल 2025 में नज़र आएंगे.
कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है सीएसके
- मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सीएसके ने बोर्ड से कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग की है. दरअसल येलो आर्मी ने मीटिंग में कुल 4 खिलाड़ियो को रिटेन और 2 आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड इस्तेमाल करने का मुद्दा उठाया था.
- आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर कोई भी फ्रेंचाइजी बिके हुए खिलाड़ी को भी अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है, जो पिछले साल उस फ्रेंचाइजी के लिए खेला हो.
- ऐसे में अगर सीएसके की बात बीसीसीआई मान लेती है तो एमएस धोनी (MS Dhoni) आगामी सीज़न में भी धूम मचाते हुए नज़र आएंगे.
MS Dhoni खेल सकते हैं आईपीएल 2025
- अगर बीसीसीआई 4 खिलाड़ियों को रिटेन और 2 आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करने की बात मान लेती है तो एमएस धोनी (MS Dhoni) सीएसके के लिए आईपीएल 2025 में भी खेलेंगे.
- ऐसे में एक फ्रेंचाइजी कुल 6 पुराने खिलाड़ी को हिस्सा बना सकती है. आगामी सीज़न में सीएसके एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और समीर रिज़वी पर भरोसा जता सकती है.
- ये 6 खिलाड़ी सीएसकी के लिहाज़ से काफी अहम है. पिछले सीज़न भी इन खिलाड़ियों ने अपना दबदबा दिखाया था.
ऐसा रहा था धोनी का प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में एमएस धोनी को ज्यादातर मैच में बल्लेबाज़ी करने का कम ही मौका मिला. लेकिन उन्होंने कुछ यादगार पारियां खेलकर अपने फैंस का दिल ज़रूर जीता था.
- उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर के दौरान हार्दिक पंड्या को लगातार 3 छक्के मारे थे. सीज़न में उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 54.67 की औसत के साथ 161 रनों को अपने नाम किया है.
- इस दौरान माही ने 220.55 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा को फाइनल में हराने वाले पाकिस्तानी ने जीता गोल्ड, तो हरभजन सिंह ने दी बधाई, लेकिन कर दी ये बड़ी गलती