5 मैच विनर खिलाड़ी जो महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान विराट कोहली को दिए

Published - 13 Mar 2024, 06:55 AM

5 मैच विनर खिलाड़ी जो महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान विराट कोहली को दिए

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो. लेकिन, उनके द्वारा गढ़े गए खिलाड़ी आज भी भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने का काम कर रहे हैं. मिस्टर कूल के नाम से पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान टीम इंडिया को ना जाने कितने नए युवा खिलाड़ी दिए हैं.

भारतीय टीम के कप्तान रह चुके Mahendra Singh Dhoni ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफियों को जीतने के साथ ही भारतीय टीम को हर प्रकार से मजबूत बनाने का काम किया है. आपको बता दें कि खुद कप्तान कोहली के साथ ही लगभग सभी खिलाड़ियों को बनाने का काम धोनी ने ही किया है. आज हम इस लेख के जरिए उन मुख्य खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें धोनी ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को दिए हैं.

इन पांच खिलाड़ियों को गढ़ा है Dhoni ने

1. केएल राहुल

KL rahul dhoni

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी और ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल का. वो खिलाड़ी जिन्हें लोग आक्रामक और सूझबूझ भरी पारी के लिए पहचानते हैं. तीनों फॉर्मेट में केएल राहुल ने पूर्व कप्तान Mahendra Singh Dhoni के कप्तान रहते ही क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था.

उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ज्यादा खेलने को तो नहीं मिला. लेकिन, जितना भी मिला उतने समय में उन्होंने काफी कुछ सीखा. विराट कोहली की कप्तानी में खेल रहे केएल राहुल बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के दौरे पर गए केएल राहुल ने टी20 सीरीज में काफी अच्छा काम किया और अपने नाम मैन ऑफ द सीरीज खिताब हासिल किया. मौजूदा समय में राहुल टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की भूमिका भी अदा कर रहे हैं.

2. हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिनके मैदान में उतरते ही गेंदबाजों के हाथ कांपने लगते हैं. क्योंकि जब ये बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो स्पिन गेंदबाजों की सामत आ जाती है. ये जितना कमाल बल्लेबाजी में करते हैं उतना ही कमाल इन्हें गेंदबाजी करने में भी आता है.

इनके टीम में रहने से संतुलन देने के साथ ही वो टीम इंडिया को अपने दम पर मैच जिताते हैं. वैसे आपको ता दें कि पीठ की इंजरी के कारण इन्हें टीम से काफी लम्बे समय तक दूर रहना पड़ा. हार्दिक पांड्या जबसे टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. उन्होंने टीम को कई मैच में अच्छा योगदान देकर जीत दिलाई है. पांड्या ने भी टीम इंडिया में डेब्यू पूर्व भारतीय कप्तान Mahendra Singh Dhoni के रहते ही किया था.

3. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहा जाता है. बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जो जब भी टीम को विकेट की जरुरत होती है तो विकेट लेने का जिम्मा अपने कंधे पर ले लेते हैं. अपनी यॉर्कर गेंदबाजी से लाखों प्रशंसकों का दिल जीत चुके बुमराह का नाम बड़े गेंदबाजों की लिस्ट में आता है.

जसप्रीत गेंद पर उंगली फेरने और मिश्रण करने में बहुत सक्षम हैं. यह गेंदबाज दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान के बाहर का रास्ता दिखा चुका है. खास बता यह है कि उनके एक्शन को ज्यादातर बल्लेबाज समझ नहीं पाते हैं. जिससे बल्लेबाज को गेंद समझने में थोड़ी मुश्किलें होती हैं. यह तकनीक इन्हें विकेट लेने में बहुत मदद करती हैं. जसप्रीत बुमराह ने भी अपना डेब्यू Mahendra Singh Dhoni के कप्तान रहते ही किया था.

4. भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार

इस खिलाड़ी को लोग भुवी के नाम से भी जानते हैं. जिनकी स्विंग से बल्लेबाजों के हौसले पस्त पड़ जाते हैं. कुमार एक ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी कला से टीम को बहुत आसानी से मुश्किल घड़ी से निकाल सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं.

Mahendra Singh Dhoni की कप्तानी में कुमार ने उनसे बहुत कुछ सीखा और अब मौजूदा कप्तान विराट कोहली को अपने अनुभव से मैच जिताने में बहुत मदद करते हैं. भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए कुल 21 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 63 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 117 वनडे मैचों में 138 विकेट टीम के लिए झटके हैं.

5. रविन्द्र जडेजा

ravindra jadeja-kumble

इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर हैं स्पिनर गेंदबाज रविन्द्र जडेजा जो टीम इंडिया के लिए एक आलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी का साथ देते हुए एक आक्रमक बल्लेबाजी की थी जिससे उन्होंने दुनियाभर के प्रशंसकों का दिल जीत लिया था.

Mahendra Singh Dhoni के मार्गदर्शन से जडेजा एक साहसी और अनुभवी खिलाड़ी बन गए हैं. अब वो कप्तान विराट के साथ मिलकर टीम में योगदान देने का काम कर रहे हैं. रविन्द्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 51 टेस्ट खेले. जिसमें उन्होंने 36.18 की औसत से 3127 रन बनाए हैं. यही नहीं 168 मैच खेलते हुए 32.58 की औसत से 2769 रन बनाए हैं. वहीं विकेटों की बात करें तो तीनो फॉर्मेट में जडेजा ने कुल 447 विकेट अपने नाम किये हैं.

Tagged:

केएल राहुल हार्दिक पंड्या जसप्रीत बुमराह महेंद्र सिंह धोनी रविन्द्र जडेजा भुवनेश्वर कुमार
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.