रातों-रात एमएस धोनी का ये चेला बना करोड़पति, इस लीग में हुई पैसों की घनघोर बारिश, IPL से कहीं ज्यादा मिली मोटी रकम

author-image
Nishant Kumar
New Update
ms dhoni , csk , Matheesha Pathirana , Lanka Premier League 2024

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की टीम सीएसके का सफर आईपीएल 2024 में खत्म हो गया है. आरसीबी के खिलाफ करो या मरो का मैच हारने के बाद चेन्नई ने प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर रहकर टूर्नामेंट का समापन किया. बेशक आईपीएल 2024 में चेन्नई का सफर खत्म हो गया है. लेकिन उनकी टीम के खिलाड़ियों का जलवा अभी भी बरकरार है. इसका अंदाजा माही के चेले पर हाल ही में हुई मोटी रकम की बारिश से लगा सकते हैं. उन्हें लंका प्रीमियर लीग की नीलामी में इतना पैसा मिला है, जितना वो आईपीएल भी नहीं कमाते. कौन है ये खिलाड़ी, जानते हैं.

MS Dhoni के चेले पर एलपीएल में हुई धनवर्षा

  • मालूम हो कि श्रीलंका के स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.
  • पथिरा ने आईपीएल 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद पथिराना को दुनिया भर में पहचान मिली.
  • महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में खेलते हुए पथिराना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे हैं.
  • उन्होंने धोनी की अगुवाई में काफी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को आईपीएल 2023 का चैंपियन भी बनाया है.
  • लेकिन वह आईपीएल 2024 का पूरा सीजन नहीं खेल सके. लेकिन अब उन्होंने लंका प्रीमियर लीग (LPL) में धमाल मचा दिया है.

मथिशा पथिराना के ऊपर लगी सबसे बड़ी बोली

  • लंका प्रीमियर लीग की नीलामी (LPL 2024 Auction) में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने उन्हें 120,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा.
  • इसके साथ ही वह एलपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं.
  • एमएस धोनी (MS Dhoni) के चेले मथीशा पथिराना से पहले यह रिकॉर्ड दिलशान मधुशंका के नाम था, जिन्हें एलपीएल 2023 की नीलामी में जाफना किंग्स ने 92,000 डॉलर यानी 76.6 लाख रुपये में खरीदा था.
  • पथिराना ने पिछले सीज़न में कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए लंका प्रीमियर लीग में पदार्पण किया था. लेकिन 2024 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया.
  • अब एलपीएल नीलामी 2024 में कोलंबो ने राइट टू मैच प्रक्रिया के तहत उन्हें 120,000 डॉलर में खरीदा है. भारतीय रुपये के मुताबिक पथिराना की कीमत 99 लाख 90 हजार रुपये है.

आईपीएल से पांच गुना ज्यादा में बिके पथिराना

  • वहीं, पथिराना पर श्रीलंकाई मुद्रा में 3.59 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है. पथिराना का बेस प्राइस 50 हजार अमेरिकी डॉलर था.
  • दांबुला थंडर्स और गॉल मार्वल्स ने भी उनके लिए बोली लगाई, लेकिन कोई भी कोलंबो स्ट्राइकर्स की $120,000 की बोली को हरा नहीं सका.
  • बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) सीएसके ने पथिराना को आईपीएल में मात्र 20 लाख में खरीदा है. यानी एलपीएल में उनकी कीमत आईपीएल से पांच गुना ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा तोड़ चुके हैं सिलेक्शन के सारे दरवाजे, टीम इंडिया में एंट्री करते ही बर्बाद कर देंगे इन 3 खिलाड़ियों का करियर

MS Dhoni csk Matheesha Pathirana Lanka Premier League 2024