बीसीसीआई ने बुधवार को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी तो विराट कोहली के हाथों में सौंपी गई है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की भी वापसी हो गई है। असल में बीसीसीआई ने इस बात का ऐलान किया है कि MS Dhoni टीम में बतौर मेंटॉर जुड़ेंगे। बोर्ड द्वारा धोनी की वापसी की खबर सामने आने के बाद चारों ओर इस बात का जश्न मनाया जा रहा है। फैंस के लिए ये किसी सपने के साकार होने से कम नहीं है।
जय शाह ने दुबई में की थी धोनी से बात
Jay Shah on MS Dhoni mentoring Team India:
I spoke to Dhoni in Dubai. He was okay with the decision and agreed to be a mentor for Team India for T20 World Cup only. I spoke to captain, vice-captain and Ravi Shastri also, they all are on same page.#T20WorldCup @BCCI @JayShah
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) September 8, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटॉर जुड़ेंगे। इस खबर ने मानो सभी को हैरान कर दिया है और वाकई ये भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही अच्छी बात है। ड्रेसिंग रूम में धोनी जैसे दिग्गज का होना, पूरी टीम के लिए मेगा इवेंट में मददगार होगा।
जय शाह की ओर से बयान सामने आया है कि, "मैंने धोनी से दुबई में बात की। उन्हें हमारे फैसले से कोई प्रॉब्लम नहीं थी और वह टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के मेंटॉर बनने के लिए तैयार हो गए। मैंने कप्तान, उपकप्तान और रवि शास्त्री से बात की। सभी इस बात से सहमत हैं।"
15 अगस्त 2020 को लिया था संन्यास
दुनियाभर के करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 15 अगस्त 2020 को अपने संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला विश्व कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
उसके बाद माही कभी नीली जर्सी में नजर नहीं आए और 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सादगी भरे अंदाज में अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। मगर अब एक बार फिर वह टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। वह भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहेंगे और ये भारत के लिए एक बड़ा प्लस प्वॉइंट होने वाला है।